जशपुर

कुनकुरी में हाथी दल का उत्पात, खलिहान में रखे धान किया चट, घर को पहुंचाया नुकसान
14-Dec-2021 6:18 PM
कुनकुरी में हाथी दल का उत्पात, खलिहान में रखे धान किया चट, घर को पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 14 दिसंबर।
आज तडक़े जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के  कुरकुंगा में 40 हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। यहाँ हाथियों ने ग्रामीणों के मकान सहित खलिहान में रखे धान के फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिससे वन अमला के प्रति नाराजगी ग्रामीणों में देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने घटना की शिकायत संसदीय सचिव यूडी मिंज से की है। जिनके फटकार के बाद वन अमला सहित स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों की मदद को मौके पर पहुँचा।

कुनकुरी से लगभग 10  किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कुरकुंगा में हाथियों के दल ने ग्रामीण मुन्ना राम के कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है, वहीं 3 किसानों के खलिहान में रखे धान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। वहीं एक ग्रामीण अजीत कुजुर का मिसाया हुआ धान भी हाथियों ने खलिहान में ही चट कर दिया है। उक्त घटना में किसी भी जान माल को हानि की सूचना नहीं है। लेकिन फसलों के नुकसान होने की जानकारी सामने आ रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों  का दल तडक़े 3 बजे ग्राम कुरकुंगा पहुंचा और चिंघाड़ते हुए हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, हाथियों की आवाज सुन ग्रामीण दहशत में आ गए और घर के अंदर ही दुबक गए।

ग्रामीणों ने बताया कि कुनकुरी से सटे गांव में हाथियों का दल विचरण कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव से हाथियों को हटाने में जुटी रही।
वन विभाग की टीम ने हाथियों को ग्राम ढोढ़ीडाँड़ तक हटा दिया, लेकिन हाथियों के विचरण की सूचना अन्य गांव के लोगों नहीं दी, देर रात्रि आस-पास जंगलों में भटकने के बाद 40 हाथियों का दल विचरण करते हुए ग्राम कुरकुंगा पहुंचा।

ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर जानकारी नहीं मिलने से वे हाथियों से अपने फसलों को नहीं बचा पाए। यदि समय रहते जानकारी मिल जाती तो उनके फसल बच जाती। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर सूचना मिलने से ग्रामीण रतजगा कर हाथियों के ग्राम में घुसने ही नहीं देते, लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण न सिर्फ साल भर की उनकी मेहनत धान के फसल बर्बाद हुए बल्कि एक ग्रामीण का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हानि के पीछे ग्रामीणों ने वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज से की। यूडी मिंज ने  इस मामले पर तत्काल वन अमला को फटकार भी लगाया और स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर मौके पर जाने निर्देशित किया है। समाचार लिखे जाने तक दोपहर एक बजे एसडीएम व अनुविभागीय टीम अपने दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news