जशपुर

42 पंचायतों की मनरेगा निकासी बैठक
15-Dec-2021 8:45 PM
42 पंचायतों की मनरेगा निकासी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 15 दिसंबर।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की निकासी बैठक पत्थलगांव के जनपद में हुई, जिसमें एसडीएम विजय खेस, तहसीलदार रामराज सिंह, जनपद सीईओ आर.आर पैंकरा मौजूद रहे।

 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की बैठक कुल 42 ग्राम सचिवों रोजगार सहायकों के साथ किये गए मनरेगा कार्यों के सोशल आडिट में आई शिकायत एवं ग्राम सभा के पश्चात आई बातों के निराकरण संबंध में हुई। बैठक में ग्राम पंचायतों में किये गए भुगतान संबंधी अनेक मुद्दों पर चर्चा कर उनका निराकरण किया गया। चार पंचायत बनगाँव बी, बहनाटाँगर, चन्दरपुर एवं खाडामाचा के द्वारा फर्जी भुगतान के निकासी करने की बात सामने आई।

वहीं बैठक में ये बातें भी सामने आई कि गाँव में मनरेगा कार्यों में किये गए भुगतान पर अलग-अलग तरीके से फर्जी शिकायत भी कर दी जाती है। जिसमें शिकायतकर्ता फिर ग्राम सभा में उपस्थित ही नहीं होता, जिससे उन शिकायतों का समुचित निराकरण नहीं हो पाता।

 एसडीएम ने कहा कि ग्राम सभा में इन सभी बातों का सही-सही उल्लेख कर निराकरण करें, जिससे ग्राम सभा में सभी के सामने ही सभी बातें सामने आ जाए, वहीं सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायत भवन को रोजाना समय से खोलने की बात कही, जिससे गाँव के आम जनों को अपनी बातों के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि आप सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, तभी गाँव विकास की राह पर आगे बढ़ता दिखेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि सभी ग्राम पंचायत समय से खुलें, बंद पाए जाने पर नियमत: कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में जशपुर से आये मनरेगा निकासी के अधिकारी अरविंद साहू, पत्थलगांव से सहायक विस्तार अधिकारी धनेश टेंगवार, पीओ गोवर्धन नायक, आरईएस के एसडीओ मोहन पाल, इंजीनियर मुकेश सिंह, सुमन नायक, प्रकाश अग्रवाल सहित 42 पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news