दन्तेवाड़ा

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन, पालिका ने एनएमडीसी का जताया आभार
15-Dec-2021 10:01 PM
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन, पालिका ने एनएमडीसी का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 दिसंबर।
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने पर नगर पालिका बचेली ने एनएमडीसी परियोजना का आभार व्यक्त किया।

पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, सीएमओ आईएल पटेल ने गेस्ट हाउस में परियोजना के प्रमुख पीके मजूमदार को प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्मिक उपमहाप्रबन्धक धर्मेंद्र आचार्य, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसके अलावा पालिका द्वारा अपोलो अस्पताल व शासकीय प्राथमिक केंद्र को भी प्रशस्ति पत्र देकर आभार जताया।

गौरतलब है कि एनएमडीसी प्रबंधन व  स्वास्थ्य विभाग के योगदान से बचेली नगर पालिका का स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान मिला है।

इस पर पीके मजूमदार ने सर्वेक्षण में बचेली पालिका को तीसरा स्थान मिलने पर गर्व का विषय बताते हुए सभी को बधाई दी। पालिकाध्यक्ष श्रीमती साव ने सभी के आभार जताते हुए कहा कि एनएमडीसी के बिना यह पुरस्कार प्राप्त करना सम्भव नहीं था। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का भी इसमें अहम योगदान है।
 इस दौरान एसकेएमएस यूनियन के बलवंत कौशल, एसटीएसी कर्मचारी संघ के सुनील कर्मा, बीटीओए सचिव गुड्डा साव, स्वास्थ्य केंद्र के आरके प्रसाद सहित पालिका पार्षद, एल्डरमैन, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ व अन्य की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news