दन्तेवाड़ा

सहायक शिक्षकों की हड़ताल जारी
16-Dec-2021 8:58 PM
सहायक शिक्षकों की हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 दिसंबर।
जिले में सहायक शिक्षकों की हड़ताल लगातार छठवें दिन भी जारी रही। इसके चलते जिले की प्राथमिक शालाओं में ताले लटकते नजर आए।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों  आंदोलन जारी है, जिससे प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था चरमरा गई है। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अशोक नाग ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा वादाखिलाफी की जा रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों के वेतन में कमी को सही मानकर उक्त मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल किया गया था।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को 90 दिनों के भीतर दूर कर दिया जाएगा, उक्त समयावधि व्यतीत होने के उपरांत भी प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में कार्य नहीं किया गया। उक्त निष्क्रियता प्रदेश सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैया का परिचायक है।

इसी कड़ी में आवरा भाटा स्थित दुर्गा मंडप परिसर में गुरुवार को फेडरेशन की आगामी रणनीति पर विचार किया गया। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में शुक्रवार से राज्य स्तरीय हड़ताल का एकजुट आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news