दन्तेवाड़ा

केके रेललाईन में तकनीकी हादसा, मालगाड़ी के 16डिब्बे बेपटरी
17-Dec-2021 3:36 PM
 केके रेललाईन में तकनीकी हादसा, मालगाड़ी के 16डिब्बे बेपटरी

नक्सली वारदात की आशंका नहीं
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा,17 दिसंबर।
आज तड़के दंतेवाड़ा में किरन्दुल-कोत्तवालसा रेल लाईन में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गये। घटनास्थल के समीप नक्सली बैनर और पोस्टर जैसी किसी प्रकार की सामग्री नहीं मिली है, जिससे नक्सली वारदात की आशंका नहीं है। पटरी मरम्मत शुरु कर दी गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे मालगाड़ी के 16 डिब्बे ट्रेक से उतर गये। उक्त डिब्बों में लौह अयस्क भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह तकनीकी खामी संभावित है। घटनास्थल के समीप नक्सली बैनर और पोस्टर जैसी किसी प्रकार की सामग्री नहीं मिली है, जिससे इस घटना को नक्सली वारदात नहीं माना जा सकता।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैक मरम्मत के लिए रेलवे की तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। घटना में किसी के हताहत अथवा जख्मी होने की सूचना नहीं है। इस बीच दंतेवाड़ा सेक्शन में यात्री व मालवाहक ट्रेनों का आवागमन ऐहतियान रोक दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे ट्रैक की दिन-रात चौकसी की जा रही है, जिससे नक्सलियों को रेल ट्रैक को निशाना बनाने का मौका न मिल सके। ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा केके रेल लाइन की पटरी को अक्सर निशाना बनाया जाता है। इससे रेलवे को बड़ी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news