जान्जगीर-चाम्पा

जिला युवा महोत्सव : प्रतिभागियों ने लहराया परचम
17-Dec-2021 6:06 PM
जिला युवा महोत्सव : प्रतिभागियों ने लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 17 दिसंबर।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शाकाम्बरी बोर्ड अध्यक्ष छग शासन रामकुमार पटेल के द्वारा विजयी प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किया।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित प्रथम दिवस 13 दिसम्बर को सक्ती विकासखंड को 5 विधाओं में पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें लोक नृत्य -गेड़ी नृत्य शा हाई स्कूल परसदा खुर्द, हायर सेकंडरी केरीबन्धा, हायर सेकेंडरी कन्या शा सक्ती के सम्मिलित समूह के छात्र-छात्रों को-प्रथम पुरस्कार, लोक गीत विधा में राधा जायसवाल एवम साथी को प्रथम पुरस्कार,एकांकी नाटक-शा हाई स्कूल स्टेशन पारा के छात्रों को द्वितीय पुरस्कार,कथक नृत्य में सोमा बरेठ को प्रथम पुरस्कार, तत्कालिक भाषण विधा में आकांक्षा सिंह को द्वितीय पुरस्कार, बासुरी वादन में भूमिका चौहान को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए।

युवा उत्सव के द्वितीय व तृतीय दिवस के कार्यक्रम में पुन: सक्ती विकासखंड में पूरे कार्यक्रम में अपना वर्चस्व कायम किया और कुल 21 विधाओं में स्थान बनाया। 14 दिसंबर के तिथि में जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सक्ती विकासखंड ने कुल 8 प्रथम व 2 द्वितीय पुरस्कार में अपना कब्जा किया है।

सरहुलनृत्य- ममता सिदार  एवम साथी प्रथम, बस्तरिहा नृत्य- यशोदा एवं साथी-प्रथम , पेंटिंग -राजकुमार यादव- प्रथम,गेड़ी दौड़-गजराज -प्रथम निबंध- लक्ष्मींन बरेठ- प्रथम, वाद विवाद -लक्ष्मींन बरेठ -प्रथम, भौरा - नारायण -प्रथम, पारंपरिक वेशभूषा- 40 से ऊपर -कमला दपी गवेल -प्रथम, फुगड़ी -ममता कर्ष -द्वितीय, पारंपरिक वेशभूषा -15 से 40 -दामनी सिदार -द्वितीया तथा तृतीय दिवस 15 दिसंबर के कार्यक्रम में कुल 5 प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। राउत नाचा -रामेश्वर एवं साथी-प्रथम कर्मा नृत्य -बबिता चौहान एवं साथी-प्रथम, सुआ नृत्य-कृतिका चौहान एवं साथी-प्रथम, रॉकबैंड-कुनाल पात्रे दीपक यादव एवं साथी-प्रथम, फूड फेस्टिवल -जया एवम साथी-प्रथम जांजगीर जिले में आयोजित सर्वाधिक 21 विधाओं में पुरस्कार अर्जित कर सक्ती विकासखंड ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी सबसे बड़ी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है।

सभी विजेताओं प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आभाव ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों, युवाओं की प्रतिभाओं की पहचान के लिए इस प्रकार का आयोजन सशक्त माध्यम हैं। सभी विद्यालयों को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर सहभगिता देनी चाहिए। उक्त आयोजन में सक्ती विकासखंड कार्यक्रम के नोडल विख्याता हरि पटेल ने भी सभी को बधाई प्रेषित किया तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजकुमार पटेल, विख्याता हरीश दुबे, दिनेश साहू  एवं अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम हेतू सहयोग प्रदान किया।

समस्त संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति में शा हाई परसदा खुर्द में पदस्त प्र.प्राचार्य  रणजीत यादव पदस्थ व्याख्याता श्रीमती कमला दपी गवेल, राजेन्द्र कुमार बेहरा,कु. मंजू चौहान लक्ष्मीनारायण क्षत्री के कुशल निर्देशन के साथ संपन्न हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news