कांकेर

नरहरपुर नपं चुनाव: बागियों को निष्कासन की परवाह नहीं
17-Dec-2021 10:06 PM
नरहरपुर नपं चुनाव: बागियों को निष्कासन की परवाह नहीं

निर्भिकता से कर रहे प्रचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 17 दिसंबर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लडऩे व पार्टी के खिलाफ  प्रचार करने  वाले दो बागी प्रत्याशियों को तत्काल पार्टी से निष्कासित करने और कारण बताओ नोटिस की प्रत्याशियों ने कोई परवाह नहीं किया। बल्कि नोटिस के बाद वे पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध बगावत की बिगुल फूंक दिए हैं। इसका कारण पार्टी के जिला महामंत्री आलोक ठाकुर की संगठन चुनाव के दौरान की गई अनुशासनहीनता को मिसाल दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि डेढ़ माह पूर्व भाजपा के जिला महामंत्री आलोक ठाकुर द्वारा चारामा के भाजपा मंडल चुनाव के दौरान  अपने साथियों के साथ निर्वाचन  अधिकारी एवं सह निर्वाचन अधिकारी के साथ गाली गलौच एवं मारने की धमकी दी गई थी। तात्कालीन प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी की शिकायत पर आलोक ठाकुर को केवल कारण बताओ नोटिस ही दिया गया था, लेकिन इतनी गंभीर मामले पर उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न कर केवल नोटिस की औपचारिकता पर ही कार्रवाई पूरी कर दी गई। इस बात को लेकर नरहरपुर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्षद चुनाव लड़ रहे 6 साल के लिए निष्कासित किए गए भाजपा के बागी निर्भिक हैं और प्रचार की गति में और तेजी कर दी है।
 
विदित हो कि  नरहरपुर के नगरपंचायत चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लडऩे के कारण भाजपा के बागी प्रत्याशी घनाराम साहू व कविता साहू को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध प्रचार करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने के कारण शीतल साहू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। उक्त आदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने जारी किया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news