जशपुर

मनरेगा निकासी बैठक में कई विषयों पर चर्चा
18-Dec-2021 4:46 PM
मनरेगा निकासी बैठक में कई विषयों पर चर्चा

पत्थलगांव, 18 दिसंबर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की निकासी बैठक के दूसरे दिन बाकी बचे 41पंचायतों की निकासी बैठक संपन्न हुई। पत्थलगांव के तहसीलदार रामराज सिंह मौजूद रहे।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना निकासी की बैठक के दूसरे दिन कुल 41 ग्राम सचिवों, रोजगार सहायकों के साथ ही किये गए मनरेगा कार्यों के सोशल आडिट में आए हुए शिकायत एवं ग्राम सभा के द्वारा आई सभी मुद्दों पर बात हुई।

इस बैठक में जशपुर से आये मनरेगा निकासी के अधिकारी अरविंद साहू, पत्थलगांव से सहायक विस्तार अधिकारी धनेश टेंगवार, पीओ गोवर्धन नायक, आरईएस के एसडीओ मोहन पाल इंजीनियर मुकेश सिंह, सुमन नायक, प्रकाश अग्रवाल सहित 41 पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

पं. सुंदरलाल शर्मा की जयंती 21 को
नवापारा-राजिम, 18 दिसंबर। पंडित सुंदरलाल लाल शर्मा साहित्य उत्सव समिति राजिम द्वारा पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिसम्बर को मनाया जाएगा। इस संबंध में गत दिवस समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा के निवास राजिम में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम को मनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम में गरियाबंद जिला के साहित्यकारों के अतिरिक्त अन्य जिलों के साहित्यकारों को भी आमंत्रित एवं सम्मान किया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि संजय शर्मा, जितेंद्र सोनकर, समिति के सचिव कवि किशोर निर्मलकर, सहसचिव संतोष प्रकृति, त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के अध्यक्ष मकसूदन साहू बरी वाला, साहित्यकार डॉ रमेश सोनसायटी, रोहित साहू माधुर्य, छग्गू यास अडील,युवा कवि तुषार शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news