जशपुर

सरकार के 3 साल बेमिसाल, कांगे्रसियों ने मनाया जश्न
18-Dec-2021 6:48 PM
सरकार के 3 साल बेमिसाल, कांगे्रसियों ने मनाया जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 दिसंबर।
पीसीसी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल के नेतृत्व में इंदिरा चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए।

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार के 3 वर्ष की समस्त योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया, जहां विभिन्न गांवों से आए कांग्रेसियों ने छग सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया एवं इस उपलक्ष्य में जमकर आतिशबाजी की गई एवं मिठाइयां भी बांटी गई, वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रही।

जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि किसानों को धान खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा न होना, बोरी व बारदाना की कमी न होना, गोधन न्याय योजना को विस्तृत रूप प्रदान करना, किसानों के खातों में सीधे रकम डालना, ऋण माफी के वादे को पूर्ण करना, गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के निर्माण व अन्य कार्यों को विस्तृत रूप में मंच के माध्यम से लोगों को अवगत कराया, साथ ही लगातार विकास की गाथा बताई गई।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन की शुरुआत सरकार के 3 साल बेमिसाल बेमिसाल और बेमिसाल के नारों के साथ शुरू करते हुए प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा से लोगों के बीच वायदे निभाते आ रही है, जिसमें हमारे प्रदेश के माटीपुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार किसान हित में काम कर रहे हैं।

उन्होंने जनता के बीच जाकर धरातल में वादे पूरे किए हैं, वहीं सरकार के कार्य करने के क्रम में 36 में से 28 घोषणाएं लगभग उन्होंने पूरी कर दी हैं और लगातार विकास का क्रम जारी है, जिसमें कभी कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने अंत में इस कार्यक्रम में अन्य ग्राम पंचायतों से आए लोगों का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम को प्रवीण शर्मा एवं अंकित शर्मा सहित विभिन्न कांग्रेसियों ने भी संबोधित किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल त्रिपाठी ने कहा कि आज भूपेश बघेल की सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण हुए हैं, जिसे लेकर हम सभी यहां एकत्र हुए हैं। इन 3 सालों की उपलब्धि की गाथा के रूप में हमें जनता के बीच में सरकार की कार्य योजनाओं को देखने का अवसर मिला है। जिस दिन कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी थी, उस दिन से ही विकास की एक परिकल्पना देखी गई थी। छत्तीसगढ़ राज्य में हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लेते हुए सर्वप्रथम किसानों के 10,000 करोड़ रुपए का ऋण माफी के वादों को पूरा किया था। रमन सरकार ने किसानों का बोनस तक नहीं दिया, लेकिन हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य का वादा करके 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की, यह हमारे सरकार की एक विशेष उपलब्धि है, जो आज संपूर्ण भारत में जानी जाती है। यह पहली सरकार है, जो किसानों के लिए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कार्य कर रही है चाहे वह दशहरा हो या दिवाली, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा खाते में आते ही शाम को मोबाइल में मैसेज की घंटी बज जाती है जो भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धि है, जो नकारी नहीं जा सकती है।

इस मौके पर माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित शर्मा, पूनम अम्बस्थ, छत्रमोहन यादव, रामचरण गुप्ता, पार्षद सतीश गर्ग, रामचरण अग्रवाल, तिरपन एक्का, अल्पसंख्यक अध्यक्ष निशामुद्दीन, रामनारायण, घनश्याम सिदार, महेश सिदार, महेश्वर सिदार,जनार्दन पंकज,धर्मेंद्र साहू, रवि जायसवाल, गजानंद सारथी, भास्कर सिदार,जयसिंह पैंकरा, बृजमोहन गुप्ता, घनश्याम पैंकरा,जगमोहन सिदार, शंकर बेहरा, राजेन्द्र बेसरा, शिवलोचन सिंह,संतराम,हीरा कुर्रे सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news