जशपुर

चिकनीपानी जंगल में पेड़ काटने वाले 4 पकड़ाए
18-Dec-2021 7:54 PM
चिकनीपानी जंगल में पेड़ काटने वाले 4 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 दिसंबर।
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में इन दिनों वनों की अवैध कटाई जोरों पर है।  चिकनीपानी जंगलों में पेड़ काटने वाले 4 लोग पकड़ाए।

बताया जाता है कि पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के चिकनीपानी भरारी नाले के पास से लगें करौंदा जगंल में रातों रात लकड़ी तस्कर हर रोज सागौन, साल जैसे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है।

इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी कमला प्रसाद यादव  से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ पेड़ों की कटाई हुई है। मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर तस्करों का पहचान क र चार लोगों को पकड़ा गया है। जिन्होंने पेड़ों को जलाउ लकड़ी की तरह इस्तेमाल करने पेड़ों को काटने की बात कही है।

उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार उन चारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। पेड़ काटने वाले चार लोग जीवन एक्का, अमित एक्का, रंजीत, प्रवीण तिर्की कुकुरभूका पत्थलगांव के निवासी हंै।

डीएफओ कृष्ण कुमार जाधव से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर जल्द अंकुश लगाते हुए लकड़ी तस्करों के ऊपर नकेल कसने की मांग की गई तो उन्होंने बताया कि हम सभी गाँव के सरपंच-सचिव और गाँव के पर्यावरण प्रेमी से मिलकर वनों को बचाने एवं हर नागरिक को जागरूक होना होगा।

इस तरह पेड़ों की कटाई अच्छी बात नहीं है। एकाएक पेड़ों को तैयार होने में कई वर्ष लगते, तब जाकर पेड़ तैयार होते हैं। आने वाले दिनों में वनों को बचाने कार्यशाला आयोजित किये जायेंगे, जिससे हर एक लोगों को पेड़ों की जरूरत और उसकी महत्ता को समझाया जाएगा। पूर्व में बने गाँव के वन समिति को खत्म करने समिति बनाने आदेश जारी किए गए हंै। जिसमें पर्यावरण से जुड़े लोग और वनों को बचाने में अपनी सहभागिता देने वाले लोगों को आगे आने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news