बालोद

पसौद के ग्रामीणों ने गांव के ही एक परिवार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
19-Dec-2021 5:13 PM
पसौद के ग्रामीणों ने गांव के ही एक परिवार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 19 दिसंबर।
बालोद जिले की गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपने ही गांव के एक परिवार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक बालोद के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग इस परिवार के लोगों से काफी परेशान हैं और एक अन्य व्यक्ति द्वारा भी इनके साथ मिलकर हम सब मोहल्ले वालों को जान से मारने की धमकी दी जाती है और गाली-गलौज भी की जाती है, जिससे हम सब काफी प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं।

ग्रामीण मोतीलाल पिनेश कुमार पोषण साहू ने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा हमें लगातार झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है और आए दिन विवाद किया जाता है। पुलिस कार्रवाई न होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं और कभी भी गांव में अप्रिय घटना घट सकती है, क्योंकि इनके द्वारा अराजकता का माहौल गांव में फैलाया जा रहा है, साथ ही इनके द्वारा लोगों को परेशान भी किया जाता है बेवजह अवैध कब्जे जैसे आरोप लगाते हुए गाली गलौज किए जाते हैं, जिससे हम सब काफी परेशान हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप भी लगाया है कि इनके द्वारा बेवजह वकीलों के माध्यम से हम मोहल्ले वासियों को नोटिस भिजवाया जाता है और परेशान किया जाता है, जिससे गांव में अशांति व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की कि उनके ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news