बीजापुर

भोपालपटनम में 84 व भैरमगढ़ में 78 फीसदी मतदान
20-Dec-2021 8:55 PM
भोपालपटनम में 84 व भैरमगढ़ में 78 फीसदी मतदान

दोनों निकाय में 80.61 फीसदी डाले गए वोट
महिला मतदाताओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 दिसंबर।
नगर सरकार के लिए आज जिले के दो नगर पंचायत भैरमगढ़ व भोपालपटनम में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया है। दोनों ही नगर पंचायतों में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नगर सरकार के लिए सोमवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलता रहा है। भैरमगढ़ नगर पंचायत जो जिले का हाईप्रोफाइल निकाय माना जाता है। यहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने बढ़-चढक़र अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


 
भैरमगढ़ नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुल 4614 मतदाता हैं। यहां 79.69 फीसदी यानि 1919 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि यहां 77.51 फीसदी यानि 1709 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं भोपालपटनम के 15 वार्डो में महिला मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की है। भोपालपटनम के 15 वार्डों में कुल 2404 मतदाता हंै। यहां 83.8 फीसदी यानि 1055 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। तो वहीं 84.98 फीसदी यानि 973 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि प्रतिशत के हिसाब से यहां पुरुष मतदाताओं ने ज्यादा वोट डाले हैं।

इसी तरह से भैरमगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 78.65 व भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 84. 36 प्रतिशत कुल 80. 61 फीसदी मतदान किया गया हैं। इधर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख सील कर दिया गया हैं। स्ट्रांग रूम व आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news