बिलासपुर

केवल 52.53 प्रतिशत मतदाताओं ने दिखाई पार्षद चुनने के लिए रुचि, 23 को होगा फैसला
20-Dec-2021 10:48 PM
केवल 52.53 प्रतिशत मतदाताओं ने दिखाई पार्षद चुनने के लिए रुचि, 23 को होगा फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 दिसंबर।
नगर निगम क्षेत्र के एकमात्र संजय गांधी नगर वार्ड क्रमांक 29 में हुए उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत केवल 52.38 प्रतिशत रहा। वार्ड में कुल 7107 मतदाता हैं।

बीते चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुए कांग्रेस के स्वर्गीय शेख गफ्फार का निधन चुनाव परिणाम आने से पहले ही हार्ट अटैक से हो गया था। इस बार कांग्रेस ने उनके छोटे भाई शेख असलम को तथा भाजपा ने पिछली बार के ही प्रत्याशी राजेश रजक को मैदान में उतारा। निर्दलीय उम्मीदवार इदरीश खान भी मैदान में थे। मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक था लेकिन वोटिंग ने 11:00 बजे के बाद रफ्तार पकड़ी और शाम 4:00 बजे तक 40% से ज्यादा वोट डाले जा चुके थे।

मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी मतपेटियां बर्जेश स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गई हैं। 23 दिसंबर की सुबह मतों की गिनती होगी और शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news