धमतरी

उपचुनाव: पार्षद पद के लिए साढ़े 87 फीसदी मतदान
21-Dec-2021 5:35 PM
उपचुनाव: पार्षद पद के लिए साढ़े 87 फीसदी मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 21 दिसंबर। नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रं 1 में हुए पार्षद चुनाव में  87.50 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 488 मतदाताओं में से 427 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। सियासी दलों से जुड़े नेताओं के जोर-अजमाइश के बीच धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मतदान केंद्र का जायजा लिया। कुल मिलाकर छिटपुट शिकायत के बीच चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

नगरीय निकाय उपचुनाव के तहत कुरूद के वार्ड क्र. 1 में पार्षद पद के लिए भाजपा से प्रकाश चैनवानी और कांग्रेस से उत्तम साहू के बीच सीधा मुकाबला था। सोमवार को सुबह 8 बजे से शंकरनगर स्थित स्कूल में बने मतदान केन्द्र में वोट डाले गये, जिसमें 86.64 पुरूष तथा 88.38 महिला ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नाम वापसी के बाद से ही दोनों ही दल के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास अंतिम समय तक किया।

मतदान वाले दिन निर्वाचन का जायजा लेने कलेक्टर पीएस एल्मा एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर कुरूद पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कुरूद, मगरलोड एवं आमदी में भी चुनाव शांतिपूर्वक रहा।

इसके पूर्व वैद्य अनुमति पत्र होने के बावजूद मतदान केन्द्र में अपडेट एवं फोटोग्राफ्स लेने पहुंचे पत्रकारों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रोके जाने की घटना हो चुकी थी। जिसकी शिकायत प्रेस प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की। जिस पर  उन्होंने तहसीलदार को समझाइश दी।

भाजपा प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता मूलचंद सिन्हा ने जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की लिखित शिकायत करते हुए बताया कि जिपं अध्यक्ष शासकीय वाहन में फालो गाड़ी के साथ 100 मीटर के दायरे में घूम चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही हंै। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने जिला पंचायत अध्यक्ष को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

 बहरहाल मतदान के बाद दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक हार-जीत के कयास लगा रहे हंै। चुनाव परिणाम 23 को घोषित किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news