बालोद

छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति को सहेजने सीएम का प्रयास ला रहा रंग-अनिला भेडिय़ा
21-Dec-2021 5:40 PM
छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति को सहेजने सीएम का प्रयास ला रहा रंग-अनिला भेडिय़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 21 दिसंबर। बालोद शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा शामिल हुईं।

इस आयोजन में 36 प्रकार की विधाओं को शामिल किया गया है, जिसमें दो तरह के कैटेगरी बनाए गए हैं, जिसमें 15 से वर्ष तक के लोगों के लिए उसके बाद 40 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों के लिए भी मंच तैयार किया गया है, जहां पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक संस्कृति की झलक यहां देखने को मिल रही है। बालोद जिला मुख्यालय में इस तरह के आयोजन से पूरे शहर में रौनक देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री का सपना साकार

अनिला भेडिय़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को सहेजने मुख्यमंत्री का प्रयास रंग ला रहा है। यहां पर मुख्यमंत्री जी का सपना साकार हो रहा है और युवा महोत्सव इसी की परिचायक है। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि यहां वृद्धजनों को भी मंच मिल रहा है। ऐसे कला जो विलुप्त होने की कगार पर थे और हमारे युवाओं को इसकी जानकारी नहीं थी, इस आयोजन के माध्यम से इनकी जानकारी बच्चों से लेकर युवाओं तक पहुंच रही है, इसमें डंडा नृत्य, सुआ नृत्य सहित अन्य विधाएं भी शामिल हंै।

अपने लक्ष्य तक पहुंचे बच्चे

संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि अपने लक्ष्य तक बच्चे पहुंचे, इसके लिए यह मंच मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेलने-कूदने के साथ ही पढ़ाई इत्यादि भी बेहद आवश्यक है, इसके लिए सभी को तैयारी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रथम आने के उद्देश्य से इसमें हिस्सा न लेकर नाम कमाने के उद्देश्य से हिस्सा लेंगे तो जरूर हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बालोद से बेहतरीन कलाकार प्रदेश स्तर तक पहुंचे, इसके लिए हम सभी कामना करते हैं।

इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य सोना देवी देशलहरा,  नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news