कांकेर

वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक होने से फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा-सांसद मण्डावी
22-Dec-2021 8:43 PM
वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक होने से फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा-सांसद मण्डावी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 दिसंबर।
आधार नंबर को वोटर आईडी से लिंक होने से मतदाता सूचियों में फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद मोहन मण्डावी ने उक्त जानकारी दी।

सांसद मोहन मंडावी ने आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करने का चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक 2021 मंगलवार को दोनों सदनों में पास होने पर प्रधानमंत्राी के साथ सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। सांसद ने कहा कि इस बिल के पास होने से एक ही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में एक से अधिक जगह दर्ज होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। सांसद ने कहा कि इस विधेयक में आधार को वोटर आईडी से जोडऩे के पीछे सरकार के तर्कों में दम है। अब फर्जी वोटर्स मतदान नहीं कर सकेगा। मतदाता सूची में अब नाम जुड़वाने के लिए 18 वर्ष के उम्र के पश्चात् साल भर में कभी भी वह अपना नाम जुड़वा सकता है, लेकिन इस बिल के पास होने से विपक्षी के मंसूबे में पानी फिर गया है। विपक्षी अब तिलमिला रहे हंै। प्रतिपक्ष का मकसद सरकार के हर सही काम का विरोध करना ही रह गया है। चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक 2021 के पास होने के सराहनीय प्रयास के लिए सांसद ने प्रसन्नता जाहिर की है ।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news