दन्तेवाड़ा

छायाचित्र प्रदर्शनी से योजनाओं की जानकारी
22-Dec-2021 8:54 PM
छायाचित्र प्रदर्शनी से योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर।
जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय के साप्ताहिक हाट बाजार कतियाररास में राज्य शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। बाजार स्थल पर आए हुए लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली।

 इस दौरान ग्राम नेटापुर निवासी लालूराम मरकाम ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा चलित योजनाएं जैसे गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से मिल रही सस्ती दवाइयां से सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को लाभ मिल रहा है। आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के द्वारा लोगो के हित में किये जा रहे योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसपंर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं से सबंधित पुस्तिकाओं, पाम्पलेट का नि: शुल्क वितरण किया गया।
 
प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाएं जैसे प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य शासन की योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्री धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर से उपलब्ध कराई जा रही सस्ती दवाइयां, गोधन न्यास योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्रम का सम्मान श्रमिकों के सुविधाओं  के नए आयाम, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, रोका छेका अभियान इत्यादि योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news