राजनांदगांव

सामु.स्वा. केन्द्र छुईखदान और प्रा.स्वा.केंद्र रामाटोला पुरस्कृत
23-Dec-2021 1:45 PM
सामु.स्वा. केन्द्र छुईखदान और प्रा.स्वा.केंद्र रामाटोला पुरस्कृत

  उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर
। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा राजनांदगांव जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामाटोला को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने राजधानी रायपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे को पुरस्कृत किया।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत देशभर के अस्पतालों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने स्वास्थ्य कर्मियों के नियमित प्रशिक्षण के बाद संस्था का आंतरिक तथा राज्य स्तरीय मूल्यांकन, सेवा प्रदाय ऑडिट तथा मरीज संतुष्टि सर्वे की प्रक्रिया की जाती है। इसके बाद भारत सरकार के विशेषज्ञों की टीम द्वारा ऐसे अस्पतालों का ओपीडी, आईपीडी, लेबोरेटरी, प्रसव कक्ष, आपातकाल सेवा, रेडियोलॉजी, लेबोरेटरी, प्रसव कक्ष, आपातकाल सेवा, रेडियोलॉजी, फार्मेसी व स्टोर, जनरल एडमिन, ऑपेरशन थियेटर एवं एनबीएसयू जैसे मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news