राजनांदगांव

आयुष स्वास्थ्य शिविर 104 हितग्राही लाभान्वित
23-Dec-2021 6:05 PM
आयुष स्वास्थ्य शिविर 104 हितग्राही लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 23 दिसंबर।
ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयुर्वेद होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन सदस्य सचिव कार्यकारी समिति, राज्य आयुष सोसायटी एवं संचालक,  आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष)  छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव डॉ. आरके शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में 22 दिसंबर  को अम्बागढ़ चौकी के वार्ड क्र. 7 में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी डॉ. इकबाल हुसैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, पार्षद अविनाश कोमरे, बिसनबाई देवांगन, एल्डरमेन प्रमोद ठलाल, शाला विकास समिति अध्यक्ष अफशान खान सहित वार्डवासियों की उपस्थिति में भगवान धनवंतरी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर किया गया।

आयुष स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने आसपास के वार्डवासियों ने उपस्थित होकर लाभ लिया। शिविर में नेत्र एवं खून जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से कुल 410 हितग्राही लाभान्वित हुए। शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. नरोत्तम नेताम, एमडी आयुर्वेद डॉ. हर्षा चौरसिया एवं फार्मसिस्ट हीरालाल सोनबोईर, दिगंबर निकोडे, नरेश साहू, औषधालय सेवक दीपक कोर्राम आदि ने अपनी सेवाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news