राजनांदगांव

युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार का जन्मदिन हर्षोल्लास से मना
23-Dec-2021 6:27 PM
युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार का जन्मदिन हर्षोल्लास से मना

बधाई देने लगा रहा तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार का जन्मदिन बुधवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। वहीं बधाई देने कार्यकर्ताओं का तांता भी लगा रहा। इधर श्री मुदलियार के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं अन्य विधायकों ने बधाई दी।

श्री मुदलियार ने जन्मदिन अवसर पर मां शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री मुदलियार ने मंदिर परिसर में ही केक काटा।  महापौर हेमा देशमुख एवं पार्षद दल द्वारा महापौर निवास में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर शुभकामनाएं दी गयी। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर नेतृत्व में जनपद सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री मुदलियार ने केक काटकर ग्रामीणजन एवं प्रतिनिधियों से मुलाकात की। तत्पश्चात दिग्विजय महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उनसे मुलाकात की। हल्दी में ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष ढिलू साहू द्वारा कार्यक्रम में आयोजित जन्मदिन के पश्चात सिंघोला स्थित मां भानेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन करने के बाद आमजनों से मुलाकात की।

ग्राम सुरगी में ग्रामीण कांग्रेस लक्ष्मी साहू, हेमंत साहू एवं ओबीसी कांग्रेस द्वारा भगत सिंह चौक में लक्ष्मण साहू एवं विरेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व, बसंतपुर युवा साथी आशीष साहू एवं अन्य कार्यकर्ताओं, इंटक अध्यक्ष गोलू नायक के नेतृत्व में रानी सागर स्थित चौपाटी में, चिखली वार्ड में युवा साथी लेखू यादव एवं साथियों द्वारा, स्टेशनपारा मे जयदीप ढल्ला के नेतृत्व में, सोलह खोली वार्ड में अज्जू सोनवानी, धिरेन्द्र जांगड़े, गोलू महानंद, करण एवं युवा साथियों द्वारा, मानव मंदिर चौक में युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एनी माखीजा द्वारा, तुलसीपुर में युवा साथी दानिश लल्ली मानिकपुरी, आशीष बाजपेयी एवं साथियों द्वारा, भारत माता चौक में युवा साथी ऋषभ जैन एवं साथियों द्वारा, गंज चौक में जुनैद एवं साथियों द्वारा, अल्प संख्यक अध्यक्ष राजिक सोलंकी के नेतृत्व में जूनीहटरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर श्री मुदलियार ने केक काटकर आमजनों से मुलाकात की।

वहीं जन्मदिन के अवसर पर श्री मुदलियार ने अपने परिवार एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मिलकर नक्सल पीडि़त आदिवासी छात्रावास में पहुंचकर केक काटा एवं बच्चों के साथ मिलकर खुशी मनाई। दिनभर श्री मुदलियार को बधाई देने वालों का उनके निवास स्थान पर तांता लगा रहा।

इस अवसर पर श्री मुदलियार ने कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते कहा कि मेरे जन्मदिन पर आप लोगों ने मुझे बधाई दी। आप लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मेरे राजनीति जीवन में मैंने हमेशा लोगों के सुख.दुख में हिस्सा लेकर मानवता की सेवा करते अपना जीवन राजनीति में समर्पित किया। आज कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों और शुभचिंतकों सहित सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news