राजनांदगांव

जन चौपाल शिविर, 123 आवेदन
23-Dec-2021 6:29 PM
जन चौपाल शिविर, 123 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 23 दिसंबर। बुधवार को अंचल के ग्राम पंचायत दरबानटोला के आश्रित ग्राम खर्रा में जिला स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया।  जिसमें विभिन्न विभागों के 123 आवेदन ग्राम वासियों से प्राप्त हुआ, वही 1 करोड़ 23 लाख की स्वीकृति मनरेगा के कार्यो के लिए किया गया।

जानकारी अनुसार बीते कुछ सप्ताह से वनांचल के साल्हेवारा पैलीमेटा क्षेत्र में जिला स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्राम वासियो को जिला के अधिकारियों से रूबरू होते हुए मांग और शिकायत करने का मौका ग्राम में ही मिल रहा है जिससे ग्रामीणों को त्वरित निदान या मांग या शिकायत का निश्चित निदान होने की आशा बंधी है। आज भी ग्राम दरबांनटोला में जिला स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों ने  वन विभाग को 41, राजस्व 16, महिला एवम बाल विकास 05, कृषि विभाग 05, शिक्षा विभाग 06,आरईएस विभाग 01, स्वाथ्य विभाग 02,जल संसाधन 04,विद्युत विभाग 05,पशु चिकित्सा 05,पीएचई 02,क्रेडा 02,आदिमजाति विकाश विभाग 04,जनपद पंचायत 25 आवेदन दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसपी डी श्रवण, एसडीएम सुनील कुमार शर्मा, जिला सीईओ लोकेश चंद्राकर, जनपद सीईओ प्रकाश चंद तारम, पीएचई के एसडीओ पलक कोठारी, स्वथ्य विभाग के बीएमओ डॉ मनीष बघेल, पशु विभाग के डॉ संदीप इंदुल्कर सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news