कांकेर

नरहरपुर नगर पंचायत में लहराया कांग्रेस का परचम
23-Dec-2021 8:56 PM
नरहरपुर नगर पंचायत में लहराया कांग्रेस का परचम

11 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा, भाजपा 4 सीटों पर सिमटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 23 दिसंबर।
नगर पंचायत नरहरपुर के चुनाव में कांग्रेस को एक तरफा जीत हासिल हुई है, वहीं भाजपा केवल चार सीटों पर ही सिमट कर रह गई, वहीं भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के एक वार्ड में हुए चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई।   

15 वार्डों में से 11 में कांग्रेस तथा 4 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयी  घोषित किये गये। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड-9 में पार्षद पद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुआ है।

नगर पंचायत नरहरपुर के आम निर्वाचन एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 09 में पार्षद पद के उप निर्वाचन के मतों की गणना गुरूवार को की गई। नगर पंचायत नरहरपुर का चुनाव परिणाम वार्डवार इस प्रकार रहा - वार्ड क्रमांक 01 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी नरसो कल्लो को 144 मत एवं भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी पूर्णिमा नेताम को 51 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी नरसो कल्लो निर्वाचित घोषित किये गये।
वार्ड क्रमांक 02 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी भागवत शोरी को 66 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी जगदीश धु्रव को 31 मत, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी योगेश्वरी ठाकुर को 20 मत और नोटा में 01 मत प्राप्त हुआ, इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी भागवत शोरी निर्वाचित घोषित किये गये। वार्ड क्रमांक 03 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी मुकेश कुमार मण्डावी को 42 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शिवचरण मंडावी को 95 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी भगवानी राम मंडावी को 22 मत और नोटा में 01 मत प्राप्त हुआ, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शिवचरण मंडावी निर्वाचित घोषित किये गये। वार्ड क्रमांक 04 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी कुंती नेताम को 100 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी तुलेश्वरी कोड़ोपी को 105 मत और नोटा में 01 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी तुलेश्वरी कोड़ोपी निर्वाचित घोषित हुए हैं।

वार्ड क्रमांक 05 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी गीता बेसरा को 104 मत तथा भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी राजेश नाग को 99 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी गीता बेसरा निर्वाचित घोषित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 06 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी बिन्देश्वरी स्वर्ण को 34 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी रंगीता उइके को 58 मत और गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी सुलोचना नेताम को 23 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से भारतीय जनता  पार्टी के अभ्यर्थी रंगीता उइके निर्वाचित घोषित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 07 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी अनिता यादव को 86 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी रूखमणी सिन्हा को 45 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी कविता साहू को 47 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी अनिता यादव निर्वाचित घोषित हुई हैं।

वार्ड क्रमांक 08 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी होमेश्वर लाल सिन्हा को 23 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी विरेन्द्र जैन को 41 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी विरेन्द्र जैन निर्वाचित घोषित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 09 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी दिनेश कुमार पटेल को 144 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी लक्ष्मीनारायण साहू को 28 मत, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी रोशन लाल धु्रव को 12 मत, निर्दलीय प्रत्याशी घनाराम साहू को 109 मत तथा नोटा में 02 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी दिनेश कुमार पटेल को निर्वाचित घोषित किया गया। वार्ड क्रमांक 10 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी बाबूलाल साहू को 27 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी मुकेश संचेती को 95 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी मंगलाराम ठाकुर को 16 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी मुकेश संचेती निर्वाचित घोषित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 11 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी गोदावरी विश्वकर्मा को 89 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी वैजन्ती साहू को 74 मत, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी चन्द्रिका ठाकुर को 40 मत, निर्दलीय प्रत्याशी कांति साहू को 83 मत एवं नोटा में 01 मत प्राप्त हुआ, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी गोदावरी विश्वकर्मा निर्वाचित घोषित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 12 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी डीकेश कुमार मरकाम को 139 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्याम सुन्दर तारम को 73 मत, निर्दलीय प्रत्याशी कुंती कुंजाम को 16 मत एवं पुरूषोत्तम धु्रव को 74 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी डीकेश कुमार मरकाम निर्वाचित घोषित हुए हैं।

वार्ड क्रमांक 13 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी चन्द्रिका भागवत नेताम को 41 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सुशीला धु्रव को 74 मत और गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी दीपिका मरकाम को 04 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड  से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सुशीला धु्रव निर्वाचित घोषित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 14 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी ज्ञानचंद संचेती को 46 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी विकास कुमार जैन को 78 मत तथा गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी गंधेश्वर सिन्हा को 14 मत प्राप्त हुए।

इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी विकास कुमार जैन निर्वाचित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 15 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी आसकरण धु्रव को 67 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी प्यारी सलाम को 132 मत तथा नोटा में 03 मत प्राप्त हुए, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी प्यारी सलाम निर्वाचित घोषित हुए हैं। मतगणना परिणामों की घोषणा के बाद मतगणना प्रेक्षक दिनेश नाग की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. कल्पना धु्रव द्वारा निर्वाचित घोषित किये गये अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 09 में भी आज पार्षद पद के निर्वाचन के लिए मतगणना की गई। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी कान्तीबाई बक्शी (मरकाम) को 138 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शांति ठाकुर को 142 मत तथा निर्दलीय उम्मीद्वार चित्ररेखा मरकाम को 01 मत प्राप्त हुआ, इस वार्ड से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शांति ठाकुर निर्वाचित घोषित की गई। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद निर्वाचित अभ्यर्थी को रिटर्निंग ऑफिसर श्री जितेन्द्र यादव द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news