राजनांदगांव

विलुप्त सेंड बोवा सांप की तस्करी करते 5 को वन विभाग ने पकड़ा
24-Dec-2021 11:57 AM
विलुप्त सेंड बोवा सांप की तस्करी करते 5 को वन विभाग ने पकड़ा

 

नांदगांव के तीन समेत दो भिलाई और बालोद के आरोपी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
सर्प की प्रजातियों में विलुप्त की कगार पर पहुंच गए सेंड बोवा सांप की तस्करी करते वन महकमे ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन राजांदगांव और दो में से एक भिलाई और बालोद का रहने वाला है। वन विभाग ने तस्करी करते हुए पांचों को रंगे हाथ सर्प के साथ गिरफ्तार किया है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस सांप के चमड़े (खाल) की विदेशों में खूब मांग है। लिहाजा कमाई के लालच में आकर तस्करों ने सांप को बाहर भेजने की तैयारी की थी। इससे पहले वन महकमे को तस्करी की भनक लग गई। डीएफओ गुरूनाथन एन. ने एक विशेष टीम को तस्करों को घेरने के लिए तैनात किया। विभाग का कहना है कि पर्यावरण के संरक्षण में इस सर्प की अहम भूमिका है। लगातार तस्करी के कारण इनकी संख्या में कमी आ गई है। 1972 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम में इनके शिकार को कानूनी रूप से अपराध माना गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को वन दस्ते को तस्करी की जानकारी मिली। इसके बाद सिंघोला-बंगाली भोथीपार मार्ग में 5 व्यक्तियों को विलुप्त हो रहे प्रजाति सेंड बोवा के साथ पकड़ा गया। जिसमें दीपक सोनी बालोद, मनोज निर्मलकर भिलाई  के साथ राजनंादगांव के मोहम्मद हारून, दीपक तथा  सोमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news