बालोद

निर्माण होते ही उखडऩे लगी सडक़, लोगों में नाराजगी
24-Dec-2021 6:19 PM
निर्माण होते ही उखडऩे लगी सडक़, लोगों में नाराजगी

छेडिय़ा से धोबनपुरी तक  खराब सडक़  निर्माण को लेकर भडक़े  जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 दिसंबर।
बालोद क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सडक़  योजना के  अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य के अंतर्गत निर्माण एजेंसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।  जहां सडक़  निर्माण के  दौरान डामरीकरण के  बाद ही मार्ग से डामर व गिट्टी के उखडऩे से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। मामला ब्लॉक  मुख्यालय गुरुर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छेडिय़ा से धोबनपुरी तक  चल रहे सडक़  निर्माण का है।  

ग्रामीणों द्वारा शिकायत के  बाद मौके  पर जिला पंचायत बालोद के  प्रतिनिधि पीमन साहू, जनपद प्रतिनिधि मनहरण साहू, पारख साहू सहित अन्य लोगों ने तत्काल रोड का निरीक्षण किया, जहां यह लापरवाही देखने को मिला।  ग्रामीणों का कहना है कि  निर्माण एजेंसी द्वारा 21 दिसंबर की देर शाम कार्य को प्रारंभ किया गया जो रात्रि लगभग 10 बजे तक  जारी रहा।  ग्रामीण इस मार्ग से गुजरे तो यहां डामरीकरण वाले मार्ग को देखकर काफी भडक़  गए क्योंकि  पैर से ही यहां डामर की परत उखडऩे लगी है।

डामरीकरण के  बाद मार्ग से कुछ ही देर में इस तरह डामर की परत एवं गिट्टी के  उखडऩे से सडक़  निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रही है।  बता दें कि यह मार्ग ग्राम धोबनपुरी सहित बगदई, सोरर, चिरचारी, सोहपुर, अर्जुनी, मुजगहन सहित आसपास के  दर्जनों ग्राम के ग्रामीण तथा स्कूली बच्चों का प्रमुख मार्ग है लेकिन मार्ग की हालत खराब होने के  कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।  इस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे एवं गिट्टी बोल्डर के  उखड़ जाने से आवागमन के  दौरान यहां राहगीर व स्कूली बच्चे अनियंत्रित होकर गिर रहे थे। बारिश के  दिनों में भी ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के  ग्रामीण इस मार्ग को बनाने के  लिए ग्रामीण विगत 15 वर्षों से मांग कर रहे थे ऐसे में इस मार्ग को मुख्यमंत्री ग्राम सडक़  योजना के  अंतर्गत बनाया जा रहा है।  

अब मार्ग का निर्माण होने से यहां ग्रामीणों को निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि  मार्ग अभी से उखडऩे लगी है। इस मार्ग में खराब सडक़  निर्माण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विधायक  एवं विभाग के  ईई से करने की तैयारी है।  आज शाम को मार्ग निर्माण के  दौरान ग्रामीणों द्वारा विरोध के  बाद ग्राम छेडिय़ा तरफ डामरीकरण कार्य में सुधार किया गया, लेकिन इसके  पहले ग्राम धोबनपुरी पहुंच मार्ग में जगह-जगह डामरीकरण उखडऩे लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news