राजनांदगांव

पुत्र ने की पिता की हत्या
25-Dec-2021 2:29 PM
पुत्र ने की पिता की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर।
सिविल लाइन स्थित एक सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र को आरोपी बनाते गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि घरेलू विवाद के चलते उसके पुत्र ने ही नाक, मुंह को दबाकर तथा मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण शव पंचनामा कार्रवाई प्रार्थी एवं गवाहों के कथन एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री से प्राप्त पीएम रिपोर्ट से मृतक गजेन्द्र कुमार शुक्ला की मौत मुंह-नाक को दबाने व सिर में चोट लगने से होना बताया गया। मृत्यु की प्रकृति होमीसाईडल होना लेख किया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण व पीएम रिपोर्ट से मृतक की मृत्यु उसके सिर व उसके चेहरे में आई चोट व मुंह-नाक को दबाने से होना पाया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत् 20 दिसंबर को प्रार्थी अजय पिता भोजराम शुक्ला 54 वर्ष निवासी श्रीराम कॉलोनी रामनगर ने सिविल लाइन निवासी गजेन्द्र कुमार शुक्ला 58 वर्ष की मौत होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या उसके पुत्र आरोपी नवीन शुक्ला 25 वर्ष द्वारा मृतक के सिर-चेहरे में गंभीर प्राणघातक चोट मारकर, मुंह-नाक को दबाकर हत्या करना पाए जाने से धारा 302 के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में पुलिस ने आरोपी नवीन शुक्ला 25 वर्ष निवासी न्यू सिविल लाइन को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो, उप निरीक्षक आलोक साहू, आरक्षक प्रख्यात जैन, अविनाश झा का योगदान सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news