राजनांदगांव

कन्सलटेंसी इंजीनियर को आयुक्त ने किया कार्य से पृथक
25-Dec-2021 3:53 PM
कन्सलटेंसी इंजीनियर को आयुक्त ने किया कार्य से पृथक

लापरवाही व लेन-देन की शिकायत पर की कार्रवाई

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने एवं लोगों को आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेन-देन करने की शिकायत प्राप्त होने पर डीडी एफ. कन्सलटेंसी इंजीनियर राकेश साहू को नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतेष चतुर्वेदी ने आवास के कार्य से पृथक कर दिया।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को शासन द्वारा आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। आवास योजना के क्रियान्वयन में लगे कुछ इंजीनियर व कर्मचारियों की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसी कड़ी में डीडीएफ कंसलटेंसी इंजीनियर राकेश साहू द्वारा लोगों से पैसा लेकर आवास दिलाने की शिकायत प्राप्त हुइ। शिकायत मिलने पर उक्त इंजीनियर को कार्य से पृथक कर दिया गया है। उन्होंने जनसामान्य को अवगत कराते कहा है कि साहू इंजीनियर से आवास संबंधी किसी प्रकार की चर्चा न करें और पैसा लेन-देन की शिकायत निगम कार्यालय में आकर दर्ज कराएं। श्री साहू का आवास योजना के संबंध में अब किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने निगम कार्यालय में सम्पर्क करें, इसके अलावा अन्य किसी से सम्पर्क न करे। पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार आवास का आबंटन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news