राजनांदगांव

सडक़ डामरीकरण, वार्डवासियों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप
25-Dec-2021 4:26 PM
सडक़ डामरीकरण, वार्डवासियों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 25 दिसंबर।
गांधी चौक पंडरिया वार्ड क्र. 5 से बहेराभाठा वार्ड क्र. 01 तक लंबे अरसे बाद डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। वहीं वार्ड के लोग डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि पूर्व में सडक़ निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद भी काम रूक गया था। उल्लेखनीय है कि वार्ड के लोग सडक़ निर्माण को लेकर काफी प्रयास करते नगर पंचायत सहित संबंधित स्थानों में आवेदन करते हुए आंदोलन भी किया था।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में खैरागढ़ विधायक स्व. देवव्रत सिंह ने 45 लाख 36 हजार रुपए की स्वीकृति कराया थ। जिसकी घोषणा उन्होंने गांधी चौक के मंच में किया था। इसके बाद बीते कुछ दिनों पहले उक्त सडक़ निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया। बताया गया कि ठेकेदार ने सीमेंटीकरण रहे सडक़ को डामरीकरण कराया जा रहा है। उक्त डामरीकरण की मोटाई काफी पतली है।

भैराभाठा के दूरदेशी पटेल, जगदीश पटेल, रोहित साहू, जगराशन पटेल, राकुमार पटेल, रोहित साहू, रामकुमार पटेल, संतराम मरकाम, जेठूराम पटेल, मिलउ पटेल सहित अन्य लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया है। उन्होंने विरोध करते बताया कि डामरीकरण की मोटाई इतनी कम है कि महज 1-2 माह में ही सडक़ पुन: खराब होना शुरू हो जाएगा। सडक़ को बनाना था तो अच्छे से बनाना था, परन्तु घटिया स्तर का बनाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों की मुसीबत और बढ़ेगी।

इधर नगर पंचायत गंडई के इंजीनियर रूपेश राठिया ने बताया कि सडक़ को स्टीमेट के अनुसार बनाया जा रहा है और सडक़ 10 साल तक चलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news