दन्तेवाड़ा

शिक्षक ने स्कूली बच्चों को दिये स्वेटर, पार्षद ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
25-Dec-2021 4:27 PM
शिक्षक ने स्कूली बच्चों को दिये स्वेटर, पार्षद ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 25 दिसंबर।
दंतेवाड़ा जिला के बैलाडीला क्षेत्र में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस कंपकंपाती ठंड के बीच जिला के कुआकोंडा विकासखंड के अंतर्गत टिकनपाल के शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक एवं छग टीचर्स एसेासिएशन जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार साहु द्वारा विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रेवाली, बोज्जापारा, डोर्रापारा, पुजारीपाल बुरगुम के 60 बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर वितरण किया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, वहीं पार्षद ने वार्ड के जरूरतमंदों को कंबल बांटे।

अजय वर्ष 2005 से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। वे पिछले पांच वर्षों से बच्चों को स्वेटर बांट रहे हंै। उनका कहना है कि ग्रामीण आदिवासी व दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं रहती कि ठंड से बचने गर्म कपड़े खरीद सके। ऐसे में मैं उनकी जितना संभव हो सके मदद करता हूं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस ठंड के बीच गरीब व जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें। अनूठी मिसाल पेश कर रहे अजय को देखकर अन्य लोगों के द्वारा असहायों को मदद की उम्मीद की जा रही है।
बचेली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं. 12 के पार्षद मनोज साहा ने गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को कंबल वितरण किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news