कांकेर

जेपी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस पर विविध कार्यक्रम
25-Dec-2021 6:13 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस पर विविध कार्यक्रम

कांकेर, 25 दिसंबर। राष्ट्रीय गणित दिवस प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 134 वीं वर्षगांठ पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय विविध मनोरंजक कार्यक्रम ग से गणित पर आधारित गुणा भाग जोड़-तोड़ , आओ खोले गणित के पोल का आयोजन संस्था के गणित विभाग द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य रितेश चौबे एवं उप प्राचार्य विजयन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशन वर्मा (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिद्देसर) साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री परमेश्वर लाल सोनकर (पीजी कॉलेज कांकेर) का सम्मान किया गया।

श्री वर्मा ने बताया कि मेरे जीवन के 28 सालों में गणित के पीछे हर बच्चों के मन में डर का नजारा मैंने देखा है, विषय को सरल और कठिन बनाने में सिर्फ हमारा मन का भ्रम रहा है, वस्तुत: हर विषय के प्रति हमारी सच्ची लगन आवश्यक हैं, तब वह विषय बड़ा आसान हो जाता है, वैसा ही गणित का खेल भी बड़ा आसान है।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्था के बच्चों द्वारा गणित विषय के महत्व पर आधारित  गणित में डब्बा गोल जैसे आकर्षक नृत्य, भाषण,जादुई- गणित, हास्य से भरपूर प्रहसन, इत्यादि विविध मनोरंजन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई है।

बच्चों को अलग-अलग समूह में रखकर मनोरंजक रुब्रिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान यशराज प्रधान कक्षा 8वीं, द्वितीय स्थान चेतन कश्यप कक्षा 8वीं व तृतीय स्थान यश किरी कक्षा 8वीं रहे। द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान आर्यन्स दुबे 7वीं, द्वितीय रुद्राक्ष 5 वीं एवं तृतीय जानवी राठी 7वीं ने बनाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news