कांकेर

जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों का क्रिसमस बनाया खास, कई आयोजन
25-Dec-2021 6:14 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों का क्रिसमस बनाया खास, कई आयोजन

कांकेर, 25 दिसंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रितेश चौबे ने बताया कि क्रिसमस डे के अवसर पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विविध कार्यक्रम आयोजित कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संस्था के प्री-प्राइमरी विभाग द्वारा सभी  नन्हे बच्चों के लिए कई मनोरंजक खेल आयोजित कर  बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में रखकर क्रिसमस ट्री बनाने की क्रियाविधि सिखायी गई।  शिक्षिका शिखा गुरुंग के मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चों द्वारा कैरोल गीत की मनोरम प्रस्तुति दी गई।

श्री चौबे ने बताया कि कक्षा 2 री के बच्चों द्वारा एक नाटक की प्रस्तुतीकरण की गई। नन्हे- मुन्ने बच्चे सैंटा क्लास  की  आकर्षक वेशभूषा में सज्जित होकर उपहार  बांटते नजर आए।  विज्ञान शिक्षक बंगारी नायडू ने  प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु यीशु यानी जीसस क्राइस्ट का जन्म बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर हुआ था। जूलियस अफ्रीकानस ने 221 ई. में पहली बार 25 दिसंबर को जीसस के जन्मदिवस के रूप में मनाया था।

श्री चौबे ने बताया कि क्रिसमस ना सिर्फ धार्मिक मायनों में एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है, बल्कि इसका एक सांस्कृतिक नजरिया भी है. इस दिन एक दूसरे को उपहार दिए जाते हैं और प्यार व खुशियां बांटी जाती हैं. इस अवसर पर संस्था प्राचार्य, उप-प्राचार्य सहित  तमाम शिक्षक एवं  बच्चे मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news