दन्तेवाड़ा

खेती में जैविक खाद का करें उपयोग-देवती
25-Dec-2021 6:22 PM
 खेती में जैविक खाद का करें उपयोग-देवती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 25 दिसंबर। कृषि विज्ञान केन्द्र नें जिले में 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि तकनीकों को किसानों के घर-घर तक पहुंचाना है। इसके लिये कृषि विज्ञान केन्द्र से संगोष्ठी की शुरूआत कर एक सप्ताह तक विभिन्न ग्रामों के किसानों, छात्र-छा़त्राओं, जनप्रतिनिधियों के बीच विभिन्न प्रकार के कृषि संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि किसान अधिक से अधिक आधुनिक तकनीक को अपनाकर कृषि कर लाभ प्राप्त कर सकें। संगोष्ठी में विशेष तौर से जिले के माड़ क्षेत्र के चार पंचायत तुमरीगुड़ा, कौरगांव, चेरपाल एवं पाहुरनार के किसान भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवती कर्मा ने कहा कि जैविक खाद के उपयोग से उत्पन्न अनाज,  दलहनी-तिलहनी तथा सब्जी की फसलें ज्यादा पौष्टिक होने के साथ अन्य बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ाती है। इसलिए अपनी खेती में जैविक खाद का उपयोग करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि हमें कृषि के क्षेत्र में आजीविका के साथ-साथ अपनी आय में भी वृद्धि करनी है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. नारायण साहू ने राष्ट्रीय किसान दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए किसानों को नये पद्धति से कृषि करने हेतु सुझाव दिया।

उपसंचालक, कृषि आनंद नेताम ने रबी फसलों पर अधिक ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी। किसानों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

किसानों में पाहुरनार से घासी राम नेताम, देवेन्द्र कुमार, तुमरीगुड़ा से मानसिंग नाग, कारली से रामप्रसाद वेको एवं झोडियाबाड़म से शर्मिली नाग ने तथा छात्र-छात्राओं के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सत्येन्द्र मरकाम, उदय कुमार नाग, अमन ठाकुर, यश सूर्यवंशी एवं शालिनी ठाकुर ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान 200 किसानों एवं छात्र-छात्राओं को सब्जी का बीज किट प्रदाय किया गया।

इस अवसर पर तुमरीगुड़ा से विजय मंडावी, पाहुरनार से  घासीराम, बोसाराम नेताम, कौरगांव से गोपी जयलाल यादव, ग्राम हितामेटा के परदेशिन महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष जयंती मण्डावी, मॉ सरस्वती स्व-सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती नियाबती मण्डावी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news