बालोद

करहीभदर खरीदी केंद्र में धान हो रहा जाम
25-Dec-2021 6:23 PM
करहीभदर खरीदी केंद्र में धान हो रहा जाम

प्रबंधक ने कहा जल्द उठाया जाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 25 दिसंबर। बालोद जिले के करहीभदर धान खरीदी केंद्र में इन दिनों धान खरीदी तो बंफर हो रही है परंतु धान का उठाव ना होने के चलते धान खरीदी बंद होने की स्थिति में है। यहां पर प्रबंधक द्वारा स्वयं यह कहा जा रहा है कि किसान पर्याप्त मात्रा में धान लेकर पहुंच तो रहे हैं परंतु उठाओ की गति काफी धीमी है जिसके कारण धान खरीदी बंद हो सकती ह,ै उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि जल्द ही उठाओ किया जाए साथ ही उन्होंने फटे हुए बार दानों पर भी बोला और कहा कि जितने भी फटे बार दाने हमें दिए गए हैं उसे वापस ले जाए और नए बार दाने दे।

धान रखने को नहीं है जगह

सोसाइटी प्रबंधक ने बताया कि अच्छे से धान खरीदी हो रही है और किसान पर्याप्त मात्रा में धान लेकर पहुंच रहे हैं परंतु जिन जगहों पर हमें धान खरीदी करना है वहां पर धान का स्टॉक जमा हुआ है ऐसे में धान के स्टाफ का जगह बढ़ता गया तो हम धान खरीद पाने में असमर्थ हो जाएंगे क्योंकि खरीदी केंद्र में ध्यान रखने की जगह ही नहीं है ऐसे में कहीं धान खरीदी बंद ना हो जाए इस बात की चिंता हमें सताए जा रही है जो कि हम यहां प्रबंधक के रूप में बैठते हैं तो किसानों को हमसे ही उम्मीदें रहती है हम एक शासन के जेंट्स के रूप में कार्य करते हैं।

उठाव नाम मात्र

सोसायटी प्रबंधक ने बताया कि खरीदी केंद्र में 17 हजार 404 क्विंटल की धान खरीदी हुई है और मात्र 5 हजार 505 क्विंटल धान का परिवहन हुआ है जो कि एकदम काम है यदि समय पर उठाव नहीं होता है तो धान खरीदी बंद हो सकती है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है उन्होंने बताया कि काफी मात्रा में फटे हुए धान भेजे गए हैं काफी मात्रा में फटे हुए बारदाने भेजे गए हैं जिसे सुधारने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन से अपील किया की बारदाने वापिस ले जाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news