राजनांदगांव

अवकाश के दिन 150 लाख क्विंटल धान का उठाव
26-Dec-2021 4:30 PM
अवकाश के दिन 150 लाख क्विंटल धान का उठाव

जिले में रिकार्ड धान का उठाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर।
जिले में रिकार्ड धान खरीदी के बीच रिकार्ड धान का उठाव किया जा रहा है। शनिवार को अवकाश के दिन जिले में 150 लाख क्विंटल धान का उठाव किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर तेज गति से धान का उठाव किया गया। अवकाश के दिन में भी ट्रांसपोटर्स द्वारा गाड़ी लगाई गई।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जिले के समस्त पंजीकृत मिलर्स से अनुबंध कर धान उठाव कराया जाना सुनिश्चित करें, जिन मिलर्स द्वारा अनुबंध नहीं किया जा रहा है, उनके राईस मिल से संबंधित जमीन का डायवर्सन निरस्त करने एवं मंडी अनुज्ञा निरस्त करने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उपार्जित किए गए धान के उठाव हेतु जिले के समस्त राईस मिलर्स को मिल पंजीयन, अनुमति एवं अनुबंध कराकर धान उठाव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आने वाले दिनों में कृषकों को धान विक्रय में परेशानी न हो इसलिए मिलर्स को अवकाश के दिनों में धान उठाव हेतु निर्देशित किया गया।

गौरतलब है कि अब तक एक लाख 10 हजार किसानों से 42 लाख क्ंिवटल धान की खरीदी की जा चुकी है। किसानों को 1190 करोड़ 28 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा अवकाश दिवस शनिवार एवं रविवार को भी कुल एक लाख क्ंिवटल धान प्रतिदिन उठाव किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए जिला विपणन अधिकारी को डीओ एवं टीओ जारी कर तीन दिवस के भीतर धान उठाव के निर्देश दिए गए हैं।

जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर इस वर्ष धान खरीदी की शुरूआत से ही धान के परिवहन एवं कस्टम मिलिंग के तहत धान का उठाव कराया जा रहा है। जिले में पंजीकृत 79 मिलर्स में से 71 मिलर्स द्वारा धान उठाव प्रारंभ कर दिया गया है, शेष 8 मिलर्स को भी धान उठाव करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। आगामी दो दिवस में धान का उठाव नहीं करने वाले मिलर्स के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news