राजनांदगांव

शीतलहर से बचाने मेयर ने बांटे कंबल
26-Dec-2021 5:24 PM
शीतलहर से बचाने मेयर ने बांटे कंबल

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। महापौर हेमा देशमुख ने जरूरतमंद लोगों को ठंड व शीतलहर से बचाने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता समेत महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों व पार्षदों के साथ फ्लाई ओवर के नीचे, बस स्टैंड और रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में अस्थाई रूप से निवासरत लोगों को कंबल का वितरण किया। महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बढ़ते ठंड एवं शीत लहर को ध्यान में रखते समाज के गरीब बेघर लोगों व जरूरतमंदों को कम्बल एवं अन्य आवश्यक कपड़े उपलब्ध कराने तथा अलाव जलाने के निर्देश शासन द्वारा दिया गया था। निर्देश के परिपालन में रात्रि में फ्लाई ओवर के नीचे, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को कंबल का वितरण किया गया। इसी प्रकार आशा नगर में निवासरत कुष्ठ रोगियों के अलावा अन्य जरूरतमंद लोगों को भी कम्बल वितरित किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम द्वारा नगर के निर्धनों एवं श्रमिक जनों को कड़ाके की ठंड से बचाने पोस्ट ऑफिस चौक, मेडिकल कॉलेज पेंड्री, नया व पुराना बस स्टैंड एवं चिखली देशमुख होटल के पास अलाव जलाया जा रहा है। आवश्यकतानुसार शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने जरूरतमंदों को ठंड एवं शीतलहर से बचाने की चिंता कर संवेदनशीतला का परिचय देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार व्यक्त किया हैै।  कम्बल वितरण के दौरान  विनय झा, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, शरद पटेल, यूके रामटेके,  भूपेन्द्र वाडेकर, संदीप तिवारी, अशोक चौबे सहित उप अभियंतागण व निगम का अमला उपस्थित था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news