राजनांदगांव

छात्र जीवन से ही देश की एकता और अखंडता के लिए काम करें-मुदलियार
26-Dec-2021 6:38 PM
छात्र जीवन से ही देश की एकता और अखंडता के लिए काम करें-मुदलियार

माहुद मचांदुर में मना आजादी अमृत महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत अंबागढ़ चौकी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार व अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की। इसके अलावा अं. चौकी ब्लॉक शिक्षा अधिकाी एसके धीवर, एबीओ रूपेश तिवारी, बीआरसी मनोज मरकाम उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने कहा कि आजादी हमने कई शहीदों को खोकर पाई है, इसलिए हमें आजादी के महत्व को समझना होगा। हमारा सौभाग्य है कि समय ने, देश ने इस अमृत महोत्सव को साकार करने की जिम्मेदारी हम सबको दी है। एक तरह से ये प्रयास है कि कैसे आजादी के 75 साल का ये प्रयोजन, आजादी का ये अमृत महोत्सव  भारत के जन-जन का, भारत के हर मन का पर्व बने। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही हमें देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना होगा, जो छात्र शुरू से ही लगन के साथ पढ़ाई करता है, वह पूरा जीवन राष्ट्र  को समर्पित कर पाता है।

इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष सौरभ मिलिंद प्राचार्य आरडी कोसरिया ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। महोत्सव में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्र्रम में स्काउट गाईड की छात्रा वर्षा साहू, ईशा कौशिक, प्रीति चंद्रवंशी, शालिनी विश्वकर्मा और मंच का संचालन अदिती शेंडे व साकेत दास ने किया।

कार्यक्रम में अवनेश राजपूत, व्हीके यदु, एलएन साहू, एके साहू, अखिलेश बारसागढ़े, डॉ. प्रणिता बंसोड़, निशा वर्मा, गजेन्द सिंह राजपूत, अमित कुशवाहा, अभिषेक यादव, ऋषभ जैन, आशीष बाजपेयी, अब्दुल खालिक, मनीष बंसोड़, मुकेश सिन्हा, अविनाश कोमरे, मोंटी खंडेलवाल, बिट्टू खान, महेन्द्र कुंभकार, कांतिबाई उईके, भूषण बाम्बेसर, अरविंद बाम्बेश्वर, वैभव परिहार, संदीप रंगारी, हिमांशु मेश्राम सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news