धमतरी

कुरुद में मुख्यमंत्री टी-20 क्रिकेट स्पर्धा 1 जनवरी से
26-Dec-2021 6:47 PM
कुरुद में मुख्यमंत्री टी-20 क्रिकेट स्पर्धा 1 जनवरी से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 26 दिसंबर। नगर के खेल मेला मैदान में मुख्यमंत्री टी 20 डयूस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन आगामी एक जनवरी से रखा गया है। विगत वर्ष की भांति इस बार भी स्पर्धा की तैयारी में आयोजक जुटे हुए हंै।

इस स्पर्धा के संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर खिलाड़ी संजय ध्रुव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1,11,111 रुपये ,द्वितीय पुरस्कार 55,555 रुपए , मैन ऑफ द सीरीज 10000 रु ,बेस्ट बैट्समैन 5000 रुपए (स्व. श्री नरेश रात्रे की स्मृति में राजकुमार रात्रे द्वारा),बेस्ट बॉलर 5000 रूपये (श्रीमती मंजू प्रमोद साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद द्वारा)सहित प्रत्येक मैच व फाइनल मैच में मैंन आफ द मैच का पुरस्कार रखा गया है।

स्पर्धा में आगरा, विशाखापट्टनम, लखनऊ, रांची, नागपुर, गाजियाबाद,  खडक़पुर , गाजीपुर के अलावा छत्तीसगढ़ की प्रमुख टीमें अपना जौहर दिखाएंगी। इस बार खिलाडिय़ों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए है। प्रतियोगिता रेड बॉल से खेली जाएगी और ड्रेस व्हाइट रहेगा।बाहर से आने वाली टीमों के खिलाडिय़ों के लिए रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।साथ ही लाइव स्कोर, अंपायर सहित अन्य व्यवस्थाओ व पूरे प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संरक्षक तपन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुरुद पूरा सहयोग कर रहे हैं।   इस स्पर्धा की तैयारी में पुष्कर गोस्वामी, अमित निषाद, उमेश साहू ,सूर्या चंद्राकर ,मलय चंद्राकर ,मंगल चंद्राकर ,मंगल चक्रधारी,पंकज सिन्हा, राजेंद्र सिन्हा ,गोल्डी बजाज, त्रिभुवन सहित कुरूद क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी जुटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news