कांकेर

कांकेर में 25 सरपंच व 197 पंच के लिए होगा उपचुनाव
26-Dec-2021 9:02 PM
कांकेर में 25 सरपंच व 197 पंच के लिए होगा उपचुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 26 दिसंबर।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए 28 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
 
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 जनवरी 2022 की दोपहर 03 बजे तक का समय निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 जनवरी मंगलवार प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 6 जनवरी गुरूवार के अपरान्ह 03 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, उक्त निर्धारित समय के पश्चात निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा तथा उसके बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 20 जनवरी गुरूवार को प्रात: 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान संपन्न होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर मतगणना होगी और यदि आवश्यक हुआ तो तहसील/खंड मुख्यालय पर 21 जनवरी शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे से मतगणना होगी। पंच,  सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 जनवरी शनिवार को प्रात: 09 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में किया जायेगा।

कांकेर जिले में 25 सरपंच एवं 197 वार्ड पंच के लिए निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नरहरपुर विकासखण्ड में ग्राम पंचायत बनसागर, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा तथा विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में ग्राम पंचायत प्रेमनगर, द्वारिकापुरी, यशवंतनगर, बापुनगर, रविन्द्रनगर, मायापुर, बैंकुण्ठपुर, रामकृष्णपुर, चांदीपुर, चाणक्यपुरी, कृष्णनगर, बलरामपुर, कामतेड़ा, चंदनपुर, दुर्गापुर, पुरूषोत्तमनगर, वनश्रीनगर, विजयनगर, विष्णुपुर, राधानगर, गोविंदपुर, जानकीनगर और तुरसानी इत्यादि ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। जिले में 197 वार्ड पंचों के लिए चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। कांकेर विकासखण्ड में धनेलीकन्हार, कापसी, मालगांव, कोकड़ी, पुसवाड़ा, दसपुर और इच्छापुर ग्राम पंचायत में 1-1 वार्ड पंच तथा नरहरपुर विकासखण्ड में देवरी बालाजी, मर्रामपानी, भिरौद, डुमरपानी, कुम्हानखार, चोरिया और मारवाड़ी में 1-1 वार्ड पंच पद पर चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड में चिनौरी, शाहवाड़ा, काटागांव, दरगहन, अरौद और गिरहोला में 1-1 वार्ड पंच, अंतागढ़ विकासखण्ड में नवागांव ग्राम पंचायत में 02, मातला-ब, हिन्दुबिनापाल, कोलियारी में 1-1 वार्ड पंच, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में तराईघोटिया, चिहरो, दुर्गूकोंदल में 1-1 वार्ड पंच, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में हरनपुरी, घोठा, चिल्हाटी, धनेली और बोगर में 1-1 वार्ड पंच पद पर चुनाव संपन्न कराये जाएंगे। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत ढोरकट्टा में 3 वार्ड पंच, आलोर में 04, मण्डागांव एवं कड़में में 2-2, दड़वीसाल्हेभाट, बड़ेझाडक़ट्टा द्वारिकापुरी में 1-1 वार्ड पंच, यशवंतनगर और बापुनगर में 3-3 वार्ड पंच, कोयगांव में 6 वार्ड पंच, विवेकानंदनगर में 02, कल्याणपुर में 04, रविन्द्रनगर में 03, बैकुण्ठपुर एवं रामकृष्णपुर में 2-2, हरिहरपुर में 01, चांदीपुर में 02, छोटेकापसी में 07, बलरामपुर में 04, परतापुर में 07, कामतेड़ा में 03, कौड़ेसाल्हेभाट में 02, कोयलीबेड़ा में 01, केसेकोड़ी में 02, भिंगीडार में 05, श्यामनगर में 06, माटोली में 08, जयश्रीनगर, वनश्रीनगर, कारेकट्टा और श्रीपुर में 3-3, लक्ष्मीपुर में 02, सावेर में 01, बांदे कॉलोनी में 02, नागलदंड में 01 हनुमानपुर में 04, विष्णुपुर में 02, विकासपल्ली में 01, उलिया में 02, आकमेटा में 03, रेंगावाही में 04, ताड़वायली में 02, कंदाड़ी में 04, सितरम मेें 07, पानीडोबीर में 01, राधानगर और गोविंदपुर में 7-7, जानकीनगर में 06, स्वरूपनगर में 03, मेण्ड्रा में 04, बदरंगी तथा ईरकबुट्टा में 1-1 वार्ड पंच के लिए चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news