नारायणपुर

शिक्षक कल्याण संघ की अगुवाई में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
26-Dec-2021 9:20 PM
शिक्षक कल्याण संघ की अगुवाई में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 26 दिसंबर।
  प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ जिला ईकाई नारायणपुर के जिलाध्यक्ष तीजू राम कमेटी के अगवाई में मुख्यमंत्री के नाम 2004 के पूर्व के नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का संवैधानिक अधिकार प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि तात्कालिन कांग्रेस सरकार द्वारा 1998-99 में मध्यप्रदेश शासन अंतर्गत शिक्षाकर्मी भर्ती एवं सेवा शर्तें नियम 1997 के तहत् सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता पद के रिक्त पद के विरुद्ध क्रमश शिक्षाकर्मी वर्ग 3 वर्ग 2 एवं वर्ग 1 के पद पर नियुक्त कर 2001 में नियमित किया गया। राज पत्र 1997-98 के सेवा शर्तों में पंचायत के अन्य कर्मचारियों के प्रलाभ प्राप्त होने का स्पष्ट उल्लेख होने के बावजूद हम शिक्षकों को पेंशन योजना का लाभ न देकर हमारे संवैधानिक अधिकार का हनन किया गया।

हमारे एक ही विभाग में कार्य करते 23 वर्ष गुजर चुके हैं तथा सुदूर ग्राम्यांचलों में हमारी सेवा निरन्तर जारी है। हमारी सेवा के 14 वर्षों के बाद सन 2012 में हमारी प्रथम नियुक्त तिथि से छेड़छाड़ कर हमें नयी पेंशन योजना के दायरे में लाकर अन्याय किया गया। जबकि हमें छोडक़र अन्य विभाग के कर्मचारियों को सविलियन के पश्चात प्रथम नियुक्ति को आधार मानकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया है। अत: हमें पुरानी पेंशन का संवैधानिक अधिकार है। आज हम सेवा निवृत्ति के करीब पहुंच चुके हैं। हमारे सैकड़ों साथी शिक्षक सेवा निवृत्त हो चुके हैं। उन्हें महज 500-700 रूपये पेंशन मिल रहा है। इतनी कम पेंशन में हमारा जीवन दुभर हो जायेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि हमें पुरानी पेंशन योजना दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान रामलाल देवांगन, हितेंद्र बघेल,सुखचरण यादव, मंगलू नाग,सुकालू पोटाई, देवाशीष नाथ, मनोज रंघाटी, दयाल सिंह यादव, गणेश सिंह, हुमनलाल साहू, संगीता जोशी,माया कसार, सुषमा जायसवाल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news