बीजापुर

आजादी अमृत महोत्सव में दिखा देश भक्ति का जज़्बा
26-Dec-2021 9:25 PM
आजादी अमृत महोत्सव में दिखा देश भक्ति का जज़्बा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 दिसंबर।
आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ पर आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने जोरदार समा बांधा। कार्यक्रम में 23 संकुलों के सैकड़ों बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

पोटा केबिन बीजापुर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा दी गई। संतोष एंड्रिक और अंजली एगड़े द्वारा गाये देश रंगीला और मेरे प्यारे वतन जैसे गीतों ने माहौल में देश प्रेम का जज़्बा भर दिया। स्वामी आत्मानंद स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, छू लो आसमान, पोर्टा केबिन बीजापुर, बालक हायर सेकंडरी बीजापुर और हिप हॉप ग्रुप की सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियों ने देशप्रेम और शहादत की भावनाओं को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में 20 स्कूलों के लगभग 100 बच्चों ने चित्रकला के जरिये आज़ादी के पुरोधाओं और भारतीय इतिहास के अमर शहीदों की स्मृति की देश प्रेम के रंगों में उकेरा।

अंत में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद ज़ाकिर खान, बीआरसी कामेश्वर दुब्बा, डॉ. रमन मेहर पॉलिटेक्निक कॉलेज, नवनीत द्विवेदी वेंकट राव महाविद्यालय, कमलदास झाडी पोटाकेबिन प्राचार्यगण द्वारा विजेताओं और कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news