राजनांदगांव

बाबा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं-रमन
27-Dec-2021 5:41 PM
बाबा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं-रमन

कबीर सत्संग और जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह गत् दिनों नवागांव मुढ़ीपार पहुंचकर कबीर सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने समाज को शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते कहा कि संत कबीर ने समाज को नई दिशा दिखाई और समाज में फैली कुरीतियों और आडंबरों पर कड़ा प्रहार करते संत कबीर ने ईश्वर से सीधे जुडऩे का मार्ग लोगों को दिया।

मीडिया सेल के अनुसार डॉ. सिंह शाम 5  बजे साकरा एवं शाम 6 बजे सिंघोला पहुंचकर गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सतनाम संत के संस्थापक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती अवसर पर सभी को जयंती की शुभकामनाएं दी। डॉ. रमन सिंह के आधिपत्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने समाज को गुरु घासीदास बाबा जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने की बात कहते उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कही।  इस अवसर पर दोनों ग्राम के लोगों ने समस्याओं की ओर भी डॉ. रमन सिंह का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर उन्होंने त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, अशोक देवांगन, राजेश श्यामकर, प्रतीक्षा भंडारी, कृष्णा तिवारी, मनोज साहू, देवकुमारी साहू, बच्चन देशमुख, हरीश साहू, दिनेश देशलहरे, नरोत्तम निषाद, नरेंद्र यदु एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। देर रात डॉ. सिंह स्टेशन रोड स्थित वेसलियन चर्च पहुंचकर मसीही समाज के लोगों से यीशु मसीह की तरह समर्पण और सेवा के पथ पर चलने का आह्वान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news