सूरजपुर

एक के खाते में गांव के दर्जनों किसानों का रकबा जोडक़र धान बेचने की शिकायत
27-Dec-2021 9:12 PM
एक के खाते में गांव के दर्जनों किसानों का रकबा जोडक़र धान बेचने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 27 दिसंबर।
एक व्यक्ति के खाते में गांव के दर्जनों किसानों का रकबा जोडक़र धान बेचने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मसीरा के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान से की है तथा बेचे धान की राशि का भुगतान रोकने के लिए जिला सहकारी बैंक को पत्र सौंपा है।

इस संबंध में पटवारी अंजलि कुजूर ने बताया कि किसानों के रकबा को जोडऩे का कार्य कृषि विभाग द्वारा किया जाता है, हमने तो गिरदावरी का कार्य किया है।

सोमवार को मसीरा के ग्रामीणों ने किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम के ही बजरंग लाल के खाते में गांव के दर्जनों किसानों का रकबा जोड़ दिया गया है। जिसका रकबा किसान पोर्टल में 8.49 हेक्टेयर दर्ज है, जिसमें धान बिक्री की जा रही है, जिसमें 24 दिसंबर को 100 क्विंटल धान की बिक्री भी की जा चुकी है, जिसके राशि की भुगतान पर रोक लगाने हेतु जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक को भी ग्रामीणों ने शिकायत पत्र सौंपा है।ज्ञापन सौंपने वालों में सूरज सिंह, संजू सिंह,  सुशीला, हौसला प्रसाद, गणेश सिंह, राजकुमार, परसोत्तम,सहल सिंह, सत्येंद्र सिंह नानसाय, नवल सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news