कांकेर

98 बच्चों की स्वास्थ्य जांच
27-Dec-2021 9:45 PM
98 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 27 दिसंबर।
जिले के बाल विकास परियोजना पंखाजूर के आंगनबाड़ी केन्द्र बैकुण्ठपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गत दिवस बाल संदर्भ योजना के तहत शिविर लगाकर 98 बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर विटामिन, प्रोटीनयुक्त दवाई नि:शुल्क वितरण किया गया।

कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बाल संदर्भ योजना संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच पश्चात 500 रूपये तक के नि:शुल्क दवाई दिये जाने का प्रावधान है। आंगनबाड़ी केन्द्र मायापुर, मुरझर, जयपुर, लखनपुर, दुर्गापुर, कल्याणपुर, बैकुण्ठपुर, रविन्द्र नगर, जगन्नाथपुर, दुर्गापुर, रूपनगर और पेनकोड़ा के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां नि:शुल्क वितरण किया गया। डॉक्टरों के द्वारा शिविर में उपस्थित बच्चों के माता-पिता को दवाईयों का सेवन करने का विधि भी बताई गई। शिविर में स्नेह हलदर, रानी विश्वास, ध्रुव विश्वास, अर्पिता, अंकुश वैरागी, मनीषा दास, दिया मिस्त्री, दिव्या सरकार, निशा मलिक, माही मिस्त्री, नेहा, जानवी, सुमित, प्रियुष और रहिम मिस्त्री सहित अन्य बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news