बीजापुर

रिहायशी इलाके के करीब दिखा बाघ, कैमरे में कैद
28-Dec-2021 9:25 PM
रिहायशी इलाके के करीब दिखा बाघ, कैमरे में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 28 दिसंबर।
रिहायशी इलाके में इन दिनों बाघ की दस्तक ने लोगों को भयभीत कर दिया है। विभाग शहरी क्षेत्र में मुनादी के जरिये लोगों से सुरक्षित व सतर्क रहने की अपील कर रहा हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8.51 को इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर क्षेत्र के बंडलावागु के पास  विभाग के लगाये ट्रिप कैमरे में एक बाघ कैद हुआ है। कैमरे में कैद हुआ बाघ जहां दिखाई दे रहा है। वहां से भोपालपटनम नगर की दूरी 1 से डेढ़ किलो मीटर बताई गई। रिहायशी इलाके से इतने करीब बाघ की मौजूदगी ने लोगों दहशत व्याप्त कर दिया हैं। वही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के कर्मचारी लोगों से सुरक्षित व सतर्क रहने की अपील कर रहे है।
 
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक डीके मेहर ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक टाइगर ट्रिप कैमरे में कैद हुआ है। लेकिन उसके साथ कोई शावक होने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच दमपाया व बंदेपारा के बीच एक बाघिन व दो शावको के विचरण करने की सूचना उन तक जरूर आई हैं,  लेकिन इसका भी प्रमाण उनके पास नहीं हैं।  श्री मेहर के मुताबिक इंद्रावती टाइगर रिजर्व में अभी 5 बाघों की पुष्टि है।

ज्ञात हों कि भोपालपटनम इलाके में बाघ के देखे जाने की खबर से जहां विभाग राहत महसूस कर रहा है। वही शहर के करीब बाघ की खबर से लोगों में दहशत व्याप्त हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news