धमतरी

नगरी में दंतेवाड़ा के आंगादेव का जनवरी में होगा आगमन, बस्तर राजमाता ने दी सहमति
29-Dec-2021 5:51 PM
नगरी में दंतेवाड़ा के आंगादेव का जनवरी में होगा आगमन, बस्तर राजमाता ने दी सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 दिसंबर।
नगर व्यवस्था समिति नगरी के नेतृत्व में नगर के गणमान्य लोगों ने 28 दिसंबर दिन मंगलवार को बस्तर महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव की किला जगदलपुर में राजमाता कृष्ण कुमारी भंजदेव एवं राजकुमार कमलचंद भंजदेव से मुलाकात कर नगर की दैवीय समस्याओं से अवगत कराया।

ज्ञात हो कि 23 दिसंबर को नगरी के एक व्यक्ति ने माता देवालय शीतला मंदिर में स्थापित एक अतिप्राचीन दैवीय शक्ति स्वरूपा एक शीला को अपने घर ले जाकर नष्ट करके कहीं फेंक दिया। आरोपी वर्तमान में जेल के सलाखों में है। श्रीराम नवयुवक परिषद नगरी के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद से माता देवालय का पट बंद है। पुजा पाठ, पुरी तरह बन्द है। शादी विवाह तथा अन्य दैवीय कार्य कराने वालों को बड़ी परेशानी हो रही है। शुद्धि करण तथा शीला की पुन: स्थापना किये बिना माता पहुंचानी तथा नगरी मड़ई का होना संभव नहीं है।

ज्ञातव्य है कि बस्तर राजवाड़े में नगरी को पांच गांव नगरी के नाम से जाना जाता है। जिसके तहत नगरी, सांकरा, रानीगांव, आमगांव तथा बिरगुड़ी का नाम शामिल हैं। बस्तर राजवाड़े से संबंधित होने के कारण नगरी में उपजे दैवीय समस्याओं से राज परिवार को विस्तार से अवगत कराया गया। जिसे राजमाता कृष्ण कुमारी भंजदेव एवं राजकुमार कमलचंद्र भंजदेव ने ध्यान से सुना। नगर वासियों ने नगरी की दैवीय समस्याओं के निदान हेतु राजमाता से राज परिवार के दंतेवाड़ा में विराजमान आंगादेव को नगरी में पदार्पण करवाने का विनम्र अनुरोध किया। जिसे  गंभीरता से लेकर राजमाता ने सहमति देते हुए कहा कि उचित समय पर नगरी में आ़ंगादेव को  पदार्पण कराकर नगरी की समस्त दैवीय समस्याओं के निदान हेतु पहल किया जाएगा।

राजमाता की आशीष वचन सुनकर उपस्थित प्रतिनिधि मंडल में खुशी की लहर फ़ैल गई। राजपरिवार जगदलपुर की महती कृपा से दंतेवाड़ा में राजपरिवार का विराजमान आंगादेव का शुभागमन 14 जनवरी के बाद होने की संभावना है। जिसका बेसब्री से प्रतीक्षा किया जा रहा है। जैसे ही राजपरिवार का बेशकीमती तिथि नगरी के लिए निर्धारित होगी वैसे ही उचित माध्यम से सार्वजनिक रूप से इसकी उद्घोषणा की जायेगी। नगर के इस दैवीय समस्याओं के निदान कार्य में आंगादेव के साथ राजमाता कृष्ण कुमारी भंजदेव एवं राजकुमार कमलचंद भंजदेव का नगर की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा।

प्रतिनिधिमंडल में नगर व्यवस्था समिति की नगरी के अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा, दंतेश्वरी पुजारी ईतवारी राम नेताम,देहारी गिरजा शंकर सोम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, आनंद यादव, पूर्व नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कश्यप, शीतला समिति के पुर्व अध्यक्ष रघुनन्दन साहू के साथ गगन नाहटा, सहदेव राम, ज्वाला प्रसाद, प्रकाश सोनी, होरी लाल पटेल, उत्तम साहू, पेमन स्वर्णबेर, नरेश छेदैहा, अश्वनी निषाद, अरुण अरुण सार्वा, उत्तम गौर, सोनसाय साहू, पवन किरण साहू ,खिल्लु साहू आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news