राजनांदगांव

छग पीएससी के लिए नि:शुल्क ‘सुपर 30 क्लास’ होगा शुरु
29-Dec-2021 6:18 PM
छग पीएससी के लिए नि:शुल्क ‘सुपर 30 क्लास’ होगा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 दिसंबर। सर्वजनहित समिति द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन हेतु नए कान्सेप्ट में कक्षाएं प्रारंभ करने जा रही है। यह मार्गदर्शन पूर्णत: नि:शुल्क होगा। सर्वजनहित समिति के अध्यक्ष अशोक फडऩवीस ने बताया कि समिति द्वारा पूर्व में भी जनहित के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक सफल कार्य किए हैं।

श्री फडऩवीस ने बताया कि राजनांदगांव जिले में पिछड़े एवं असुविधा प्राप्त क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में मार्गदर्शन का अभाव रहता है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान छात्र भी सुविधा होते छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं नौकरी के लिए आयोजित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन नहीं ले पाते, इन सब कारणों से अनेक प्रतिभावान व योग्य प्रतियोगी छात्र भी चयनित नहीं हो पाते हैं। ऐसी समस्या को देखते प्रतिभावान छात्रों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से  समिति द्वारा ‘सुपर 30 क्लास’ नाम से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।

श्री फडऩवीस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी से भेंट कर सुपर 30 क्लास की सम्पूर्ण योजना से अवगत कराया है। आयुक्त ने समिति की इस प्रशिक्षण योजना की सराहना की तथा आवश्यक सहयोग देने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. अरूण देवांगन, डॉ. केएम श्रीवास्तव, सूरज शर्मा, अनूप दरियानी, नासिर खान, रामाधर देवांगन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। श्री फडऩवीस ने बताया कि सुपर 30 क्लास के प्रशिक्षण का संपूर्ण दायित्व अनुभवी प्रशिक्षक अनीस खान के नेतृत्व में रहेगा, जिन्हें राजनांदगांव में सर्वप्रथम पीएससी की परीक्षाओं का प्रारंभ करने का श्रेय होने के साथ-साथ इंदौर, रायपुर आदि स्थानों पर भी प्रशिक्षण दिया है। इसके अलावा उनकी नेतृत्व की प्रशिक्षण संस्थान को भारत सरकार द्वारा मान्यता भी प्रदान की गई थी। इनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त अनेक छात्र विभिन्न उच्च पदों पर चयनित होकर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कार्यरत है।

श्री फडऩवीस ने बताया कि ‘सुपर 30 क्लास’ की इस योजना में संपूर्ण जिले से 30 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित 30 छात्रों को पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news