दन्तेवाड़ा

आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश
29-Dec-2021 9:39 PM
आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 दिसंबर।
वर्ष-2022 इंद्रावती नदी पार के पंचायतों चेरपाल एवं तुमरीगुड़ा के तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। नवीन वर्ष से नदी पार के इन पंचायतों में तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्र खोला जाएगा। जिससे इन पंचायतों के संग्राहकों को पंचायत में ही संग्रहण केन्द्र का लाभ मिलेगा। इसकी स्वीकृति वन विभाग द्वारा दी गई है एवं इसकी जानकारी समय-सीमा की बैठक में दी गई। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई।

बीते दिनों सम्पन्न छिंदनार जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 1233 आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निराकृत आवेदनों के संबंध में जानकारी दिए जाने नए वर्ष की प्रथम सप्ताह में वितरण शिविर लगाए जाने की जानकारी दी। कहा कि हितग्राहियों को स्थल पर ही इसका लाभ दिया जाएगा। बैठक में पूना माड़ाकाल एवं संपर्क कार्यक्रम में आए आवेदनों की क्रमवार समीक्षा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने की मांग के संबंध में अवगत कराया गया। इसे शासन स्तर पर प्रेषित किया गया है। कृषि विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग को प्राप्त सभी 15 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिसमें अधिकांंशत: आय, जाति, निवास, प्रमाण पत्र से संबंधित थे।

परिवहन विभाग ने लायसेंस के लिए प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण शिविर के माध्यम से किया है।इसी कड़ी में लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि राशन कार्ड एवं पेंशन से संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करें। यह मानवीय पहलू से जुड़े हुए संवेदनशील मामले है। इनका तुरंत निराकरण किया जाना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तीसरे चरण टीकाकरण एवं कोविड लहर की तैयारी के लिए अभी से तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। मनरेगा के तहत् निर्धारित मानव दिवस 25 लाख के लक्ष्य के विरूद्ध आगामी 10 जनवरी तक कार्य स्वीकृत कराए जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए गए है। श्री सोनी ने कहा कि मनरेगा के अधिकाश कार्य नदी पार के पंचायतों में किए जाये।जिससे वंचित समूह को इसका लाभ मिल सकें।

बैठक में स्थानीय बोली के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु लघु वीडियों बनाए जाने के संबंध में विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news