कांकेर

मुक्तानंद स्वामी स्मृति दिवस पर आध्यात्मिक सत्संग व प्रवचन
29-Dec-2021 9:45 PM
मुक्तानंद स्वामी स्मृति दिवस पर आध्यात्मिक सत्संग व प्रवचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 29 दिसंबर।
महर्षि मुक्तानंद स्वामी की स्मृति दिवस पर ठाकुर पारा उडक़ुड़ा, लखनपुरी में दो दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग व प्रवचन का आयोजन किया गया। स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी मुक्तानंद के षिश्य फकीरराम साहू ने धर्म-कर्म का ज्ञान  और नीति की बातें लोगों को प्रवचन के माध्यम से बताई।

महर्षि मुक्तानंद स्वामी के स्मृति दिवस पर 27 व 28 दिसंबर को ग्राम ठाकुरपारा उडक़ुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रवचनकार फकीर राम साहू ने वहां मौजूद श्रोताओं और सत्संगीयों से बंदउ गुरु पद कंज, कृपा सिंधु नर रुप हरि। महामोह तम पुंज,  जासु वचन रवि कर निकर।। तात स्वर्ग अपवर्ग सुख, धारिय तुला इक अंग। तुले न ताहि सकल मिली,जो सुख लव सत्संग।। इस चौपाई को आत्मसात करने व जीवन में चरितार्थ होने वाले विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। कीर्तन, भजन और आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

मानस मंडली उडक़ुड़ा के द्वारा आयोजित समृति दिवस के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी थे, लेकिन अपनी व्यस्ततावश कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिधियों के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अतिथियों में राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रमिला तारम सरपंच उडक़ुड़ा, जानसिंह जुर्री गांयता सुखदेव जुर्री ग्राम पटेल, जेएल नेताम आदि सत्संगी व श्रोता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news