राजनांदगांव

बारिश थमी, कोहरे और सर्द मौसम से ठिठुरन बढ़ी
30-Dec-2021 3:33 PM
बारिश थमी, कोहरे और सर्द मौसम से ठिठुरन बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
पिछले तीन दिनों से हुई बारिश गुरुवार को थम गई। हालांकि आज सुबह भी मामूली छींटे पडऩे से बारिश होने के आसार नजर आ रहे थे, लेकिन दोपहर तक आसमान में छाये बादल छंट गए। वहीं कोहरे और सर्द मौसम से ठिठुरन बढऩे के बाद लोग गर्म कपड़ों का लबादा ओढ़े नजर आए।  

मंगलवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक चलने से जहां तापमान का गिरने से लोगों की ठिठुरन बढ़ गई। वहीं वातावरण में कोहरा नजर आ रहा है। सर्द हवाओं से लोग जहां अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते दिख रहे हैं। वहीं घरों में रहने वाले लोग गर्म कपड़ों से लदे दिख रहे हैं। वहीं बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से राहत दिलाने परिवार के लोग गर्म कपड़ों और अलाव जला रहे हैं।

मंगलवार देर शाम से मौसम के करवट बदलने के साथ ही बारिश और ठिठुरन ने लोगों को परेशान कर दिया है। इधर गुरुवार को बारिश बंद होने से जहां लोगों को थोडी राहत मिली है। वहीं  सर्द हवाओं और ठिठुरन से लोग कांपने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं घरों में रहने वाले लोग गर्म कपड़ों, स्वेटर, शाल व जैकेट का उपयोग कर रहे हैं। वहीं निचली बस्तियों समेत सार्वजनिक स्थानों में लोग ठिठुरन से बचने अलाव जलाकर राहत पाने की जुगत में है।  
गुरुवार को बारिश बंद होने से सडक़ों में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। वहीं बाजार इलाकों में लोग खरीदी-बिक्री के लिए भी पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा सडक़ों में वाहनों के अलावा पैदल चलने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दिख रही है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news