राजनांदगांव

टला नहीं है कोरोना का खतरा प्रोटोकॉल का करें पालन - पांडेय
30-Dec-2021 4:41 PM
टला नहीं है कोरोना का खतरा प्रोटोकॉल का करें पालन - पांडेय

जिले में विकास कार्यों की सांसद ने की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद संतोष पांडेय की अध्यक्षता में बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।

सांसद पाण्डेय ने कहा कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के माध्यम से जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा होती है और सभी सार्थक बातों की जानकारी मिलती है। शासन की योजनाओं का लाभ जनसामान्य को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। कोविड टीकाकरण के पहला डोज शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर सिन्हा और स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी तैयारी रखी जाए। कोविड प्रोटोकॉल का सभी को पालन करना चाहिए।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 22 से 29 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ प्रशासन आम नागरिकों के बीच पहुंचे और उन्हें शासन की सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सुपोषण और शिक्षा जिले की मुख्य संकेतक है। इसमें सुधार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

मानपुर में सुपोषण अभियान के अंतर्गत माह दिसंबर तक सभी बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन-राष्ट्रीय रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री सृजन विकास कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना/मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं एकीकृत वाटरशेेड प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की गई।

बैठक में कोविड-19 के दौरान किए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी तैयारी, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना- बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, डिजिटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, जनपद अध्यक्ष राजनांदगांव प्रतीक्षा भंडारी, जनपद अध्यक्ष छुरिया किरण वैष्णव, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news