राजनांदगांव

ओमिक्रॉन से सतर्क रहने की जरूरत, दीगर राज्यों से आने वाले यात्रियों का जरूर करें जांच
30-Dec-2021 4:43 PM
ओमिक्रॉन से सतर्क रहने की जरूरत, दीगर राज्यों से आने वाले यात्रियों का जरूर करें जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 संक्रमण के नये वैरियंट  ओमिक्रॉन के फैलाव को दृष्टिगत रखते जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत एवं तैयारी करने अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोरोना के नए वैरियंट  ओमिक्रॉन का फैलाव तेज गति से हो रहा है। हमें अधिक सर्तक रहने की जरूरत है। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पूरी तैयारी कर ली जाए। अस्पतालों में ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, एक्स-रे मशीन, बैड, मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग, मास्क, सेनेटाईजर, पीपीई किट की सुदृढ़ व्यवस्था होनी चाहिए। कोविड के अधिक मरीजों की आशंकाओं को देखते कोविड केयर सेंटर के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले ही कर ली जाए। कोविड केयर सेंटर में की जाने वाली व्यवस्था पहले ही पूरी करें।

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के अधिक मरीज मिलने पर क्षेत्र में माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। साथ ही कोविड टेस्ट संख्या बढ़ाया जाए। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीम द्वारा कोविड टेस्ट कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का पालन जरूर करें।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के फैलाव को देखते सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सर्तक रहने की जरूरत है। अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोविड टेस्ट जरूर करें। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को टीकाकरण के लिए शिक्षकों द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के दूसरा डोज लगातार जारी रहेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि 15 से 18 आयु के बच्चों का 3 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा।
स्कूल के बच्चों के साथ शाला त्यागी बच्चों का भी टीकाकरण किया जाना है। बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगाया जाएगा। इसके लिए अलग टीम रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी तैयारी की जा रही है। टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से पंजीयन किया जाएगा। छात्रावास और आश्रमों में कैम्प लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news